प्रभारी निरीक्षक इलिया के नेतृत्व में उ0नि0 संजय तिवारी चौकी प्रभारी कस्बा इलिया अपने हमराहियों के द्वारा 02 अभियुक्तों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
![]() |
डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा शराब/अवैध गोतस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन क्रम में |
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा शराब/अवैध गोतस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन महोदय व क्षेत्राधिकारी चकिया महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक इलिया के नेतृत्व में उ0नि0 संजय तिवारी चौकी प्रभारी कस्बा इलिया अपने हमराहियों के द्वारा 02 अभियुक्तों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 09.04.2024 को उ0नि0 संजय तिवारी चौकी प्रभारी कस्बा इलिया मय हमराह मुखबिर की सूचना पर सघन चेकिंग के दौरान माल्दह पुलिया बहद ग्राम माल्दह के पास एक मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया किन्तु अभियुक्तों द्वारा मोटरसाइकिल को लेकर भगाने के चक्कर में पीछे मुडे किन्तु गिर गये। मौजूदा पुलिस बल द्वारा घेराबन्दी करके मोटरसाइकिल को रोका गया तो पाया गया कि दो अभियुक्त सफेद कलर के बोरे में तीन पेटी अवैध शराब लेकर जा रहे हैं। गिरफ्तारी व बरामदी अवैध शराब के आधार पर स्थानीय थाने पर मु0अ0सं0 25/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत होकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम व पता अभियुक्त-
1. सन्तोष चौहान पुत्र स्व0 रामायन चौहान ग्राम मदुरना थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 28 वर्ष।
2. रोहित चौहान पुत्र एकादशी चौहान ग्राम मदुरना थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 20 वर्ष।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 25/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम
गिरफ्तारी का स्थान , दिनांक व समय-
घटनास्थल माल्दह पुलिया बहद ग्राम माल्दह बफासला 06 किमी0 पूरब दक्षिण दि0- 09.04.2024 समय 11.30 बजे
बरामदगी विवरण माल-
एक पेटी से 45 पाउच ब्ल्यू लाइम देशी शराब मात्रा प्रत्येक 200 ML व दो अदद पेटी से 48-48 पाउच अंग्रेजी शराब टेट्रा पैक 8 PM मात्रा प्रत्येक 180 ML
एक अदद मोटर साइकिल ग्लैमर रंग काला वाहन संख्या BR24E4616 चेसिस नम्बर 07CAWC08547 इंजन नम्बर 70CASM08640
गिरफ्तारी व बरामदगी की पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक हरिश्चन्द्र सरोज थाना इलिया जनपद चन्दौली।
उ0नि0 भुपेशचन्द्र कुशवाहा थाना इलिया जनपद चन्दौली ।
हे0का0 दिनेश कुमार थाना इलिया जनपद चन्दौली ।
हे0का0 अजय कुमार यादव थाना इलिया जनपद चन्दौली ।
का0 अविनाश यादव थाना इलिया जनपद चन्दौलीशामिल रहे |