चंदौली में सपेरे ने विषैले सांप को पकड़ा, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

चंदौली में सपेरे ने विषैले सांप को पकड़ा, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

भदाहूं गाँव निवासी शिवचंद सपेरे ने क्षेत्र में कहीं भी सांप दिखाई देने पर सूचना पर मौके पर पहुंचकर निःशुल्क सांप को पकडकर ग्रामीणों को राहत पहुंचाते हैं |
चंदौली में सपेरे ने विषैले सांप को पकड़ा,  ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

सांप को मटके में बंदकर नदी किनारे झाड़ झाँखाड़ सुनसान जगह में छोड़ देते हैं 

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

जनपद के धीना थानाअंतर्गत स्थित रैथा गाँव में पुराने मिट्टी के मकान की दीवाल को गिराकर नीव खुदाई का कार्य किया जा रहा था तभी मिट्टी के दीवाल की मांद में छिपे जहरीले सांप के निकलकर फूँ मारे जाने से अफरा तफरी मच गयी |

 वह बगल में रखे ईंट के टुकड़े के ढेर में घुस गया |ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल भदाहूँ गाँव निवासी शिवचंद राम सपेरे ने मौके पर आकर ईंट के टुकड़े में छिपे जहरीले सर्प को पकड़ा तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली |

चंदौली में सपेरे ने विषैले सांप को पकड़ा,  ग्रामीणों ने ली राहत की सांसचंदौली में सपेरे ने विषैले सांप को पकड़ा,  ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

प्राप्त जानकारी अनुसार रैथा गाँव निवासी नरेंद्र गोंडपक्का घर बनाने के लिए अपने कच्चे मिट्टी के मकान की दीवाल को गिराकर नीव खुदाई का कार्य कर रहे थे तभी मिट्टी की दीवाल में चूहों द्वारा किये गये मांद में कुंडली मारे जहरीला सांप निकलकर फूंकार मारने लगा और बगल में रखे अजयराय की ईंट की टुकड़ी के ढेर में घुस गया |

ग्रामीणों ने भदाहूं गाँव निवासी शिवचंद राम सपेरे को सूचना दी गयी जिसपर उन्होंने मौके पर पहुंचकर ईंट के टुकड़े में छिपे जहरीले सांप जो पांच फ़ीट लम्बा था ,जिन्दा पकडकर अपने कब्जे में लिया और मिट्टी के मटके में बंदकर ले गया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली |

मौके पर ग्रामीणों में हरिओम राय, अजय गोंड, रोशन श्रीवास्तव, आंसू राय, अरविन्द उपाध्याय, अखिलेश गोंड, पिंटू उपाध्याय, मिथलेश गोंड, सिंटू उपाध्याय, अनिल प्रजापति, मदन उपाध्याय, सत्यम राय, श्री नाथ श्रीवास्तव, घूरबटोर खरवार, राजकुमार गोंड सहित काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे |


➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |