लोकसभा निर्वाचन में अनुमति को सुविधा ऐप (सिंगल विण्डों सिस्टम) विकसित किया गया

लोकसभा निर्वाचन में अनुमति को सुविधा ऐप (सिंगल विण्डों सिस्टम) विकसित किया गया

प्रत्याशियों तथा राजनैतिक दलों को मीटिंग, रैली, वाहनों अस्थायी राजनैतिक निर्वाचन कार्यालय, माईक, हेलीकाप्टर तथा हेलीपैड से सम्बन्धित अनुमति प्राप्त करने हेतु सुविधा एप विकसित हुआ । 

लोकसभा निर्वाचन में अनुमति को सुविधा ऐप (सिंगल विण्डों सिस्टम) विकसित किया गया


By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली / Purvanchal News Print 

अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार पांडेय ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्याशियों तथा राजनैतिक दलों को मीटिंग, रैली, वाहनों अस्थायी राजनैतिक निर्वाचन कार्यालय, माईक, हेलीकाप्टर तथा हेलीपैड से सम्बन्धित अनुमति प्राप्त करने हेतु सुविधा ऐप (सिंगल विण्डों सिस्टम) विकसित किया गया है। 

उक्तानुसार समस्त कार्यवाही ऑनलाइन पोर्टल /ऐप के माध्यम से प्राप्त की जायेगी तथा सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा उक्त ऐप के माध्यम से अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत की जाएंगे।अतः निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों/राजनैतिक दलों को सूचित किया जाता है कि बैठकों/रैली/वाहनों/अस्थायी राजनैतिक निर्वाचन कार्यालय/लाउडस्पीकर/हेलीकाप्टर तथा हेलीपैड से सम्बन्धित अनुमति हेतु जिलाधिकारी कार्यालय, चन्दौली स्थित निर्वाचन कण्ट्रॉल रूम में सिंगल विण्डों सिस्टम स्थापित किया गया है। सुविधा ऐप भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइज https://www.eci.gov.in/suvidha-candidate से डाउनलोड किया जा सकता है।

अतः नामांकन की तिथि तक अनुमति के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी, चन्दौली से तथा नामांकन दिनांक- 07-05-2024 से मतदान समाप्ति से 48 घण्टे पूर्व तक रिटर्निंग आफिसर 76- चन्दौली, लोक सभा निर्वाचन से अनुमति प्राप्त की जायेगी।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |