स्वाट / सर्विलांस व अलीनगर पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही अन्तर जनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन शातिर अपराधी अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार हुए |
चंदौली में अन्तरजनपदीय वाहन चोरों का गिरोह सक्रिय
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा. अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने व प्रभावी तरीके से रात्रि कालीन चेकिंग किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम तथा प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल के नेतृत्व में स्वाट व सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली द्वारा आज शनिवार को भोर में करीब 03.10 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान सकलडीहा तिराहे से करीब 200 मीटर आगे से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों
(1) इरफान पुत्र मो0 आरिफ निवासी सरेसर थाना अलीनगर चन्दौली उम्र करीब 22 वर्ष(2) अफजल पुत्र अख्तर अली निवासी नसीरपुरपट्टन थाना अलीनगर चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष तथा(3) रफीक पुत्र रज्जाक निवासी मचियाव थाना भभुआ जनपद कैमूर भभुआ बिहार हाल पता ग्राम सरेसर थाना अलीनगर चन्दौली उम्र करीब 30 वर्ष
को जब रोक कर चेक किया गया तो तीनों संदिग्ध व्यक्तियों की जामा तलाशी में सभी के पास से एक – एक अदद तमंचा 315 बोर व एक – एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ । जिस मोटरसाइकिल पर वह तीनों व्यक्ति सवार थे के सम्बन्ध में मौके पर जाँच किया गया तो वाहन चोरी का होना पाया गया ।
पूछताछ विवरण
पूछताछ के दौरान यह भी पाया गया कि इन लोगों का एक संगठित गिरोह है जिसका मुखिया रफीक पुत्र रज्जाक निवासी मचियाव थाना भभुआ जनपद कैमूर भभुआ बिहार हाल पता ग्राम सरेसर थाना अलीनगर चन्दौली है तथा ये लोग वाहनों व सड़क पर खड़े वाहनों की बैटरी के चोरी के अपराधों में विगत कई वर्षों से लिप्त हैं तथा ये लोग आज बिहार जाकर चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में थे |
इनके द्वारा यह भी चोरी की तीन और मोटरसाइकिलें व चोरी की बैटरी इरफान के घर के पीछे झाड़ियों में पुआल से ढ़ककर रखना बताया गया जिस पर साथ ले जाकर उनकी निशानदेही पर उक्त स्थान से तीन अन्य चोरी की मोटरसाइकिल व दो अदद चोरी की बैटरियों को बरामद किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 56/24 धारा 411,414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी बरामदगी का दिनांक समय व स्थान
दिनांक – 13.04.2024
समय – 03.10 बजे
स्थान – सकलडीहा तिराहा से 200 मीटर आगे थानाक्षेत्र अलीनगर जनपद चन्दौली
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण
मु.अ.सं. 56/24 धारा 411/414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
नोट – अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।
बरामदगी का विवरण –
1. कुल तीन अदद तमंचा 315 बोर तीन अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
2. सुपर स्पेलेन्डर बरंग लाल काला रजिस्ट्रेशन नम्बर UP67Y5212, चेचेस नं0 MBLJAW095K9E61263 , इंजन नं0 JA05EGK9E04832
3. टीवीएस स्पोर्ट्स बरंग काला रजि0 नं UP67H2774 , चेचिस नं0 MD2625MF54B3E42751 तथा इंजन नं0 DF5EB1016343
4. बजाज डिस्कवर कलर डार्क ग्रीन रजिस्ट्रेशन नं. UP65BY3072 , चेचिस नं0 MD2A64CZ0ERE55208 , इंजन नं0 JEZREE05227
5. हीरो पैसन प्रो कलर ब्लैक ब्लू चेचिस नं0 MBLHA10EWBGM23570 , इंजन नं0 HA10EDBGM29465 , रजि0 नं0 UP67H7044
6. बैटरी एक्साईड की नम्बर A3F0B0110073F04, 12 बोल्ट व रंग काला सफेद
7. बैटरी यूपीनीडा सोलर बैटरी माडल SSB75 ,12 बोल्ट 75AH है।
गिरफ्तारी / बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में
निरीक्षक शेषधर पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
निरीक्षक हरिनरायण पटेल , प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस /स्वाट टीम जनपद चन्दौली
उ0नि0 राजेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी आलूमिल थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
उ.नि. जितेन्द्र उपाध्याय चौकी प्रभारी लौंदा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
हे0का0 विजेन्द्र कुमार सिंह स्वाट टीम जनपद चन्दौली
हे0का0 प्रीतम कुमार स्वाट टीम जनपद चन्दौली
हे0का0 रामानन्द यादव स्वाट टीम जनपद चन्दौली
हे0का0 आनन्द कुमार सिंह स्वाट टीम जनपद चन्दौली
हे0का0प्रेम प्रकाश यादव सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली
हे0का0 मन्टु सिंह सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली
हे0का0 अनन्त देव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
का0नीरज मिश्रा सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली
का0 अजीत सिंह सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली
का0 मनीष कुमार सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली
का0 मनोज यादव सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली
का0 धर्मेन्द्र यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
का0 आशुतोष यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौलीशामिल रहे |