पीडीएम गठबंधन के सात उम्मीदवार लोकसभा चुनाव में पल्लवी ने सपा पार्टी के पीडीए के मुकाबले एक नई योजना पर काम किया।
लखनऊ | लोकसभा चुनाव अपना दल (कामेरावादी) नेता और विधायक पल्लवी पटेल ने शनिवार को पीडीएम गठबंधन के सात उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। आपको बता दें कि पल्लवी पटेल अब पीडीएम (पिछड़ा, दलित, मुस्लिम) के जरिए लोकसभा में सपा उम्मीदवारों को हराने की ठान चुकी हैं।
लोकसभा क्षेत्र
बरेली- श्री सुभाष पटेल
हाथरस-डॉ.
फिरोजाबाद- प्रेमदत्त बघेल एड
रायबरेली - हाफ़िज़ मोहम्मद मोबीन
फ़तेहपुर- श्री राम किशन पाल
भदोही - श्री प्रेमचंद बिंद
चंदौली-श्री जवाहर बिंद
बता दें कि सपा पार्टी की पीडीए की तुलना में पल्लवी ने एक नई योजना पर काम किया. उन्होंने पिछड़े, दलित और मुस्लिम नेताओं को एक मंच पर लाने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी से हाथ मिला लिया.
इससे पहले राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर एसपी और अपना दल कमेरावादी की पल्लवी के बीच विवाद हो गया था. सपा ने जया बच्चन, रामजिलाला सुमन और आलोक रंजन को उम्मीदवार बनाया है. इस बात को लेकर पल्लवी नाराज थी.