जनपद के कोतवाली सकलडीहा क्षेत्र के मनियारपुर बभनपुरा गांव में तालाब में डूबने से नौ बच्चों के 42 वर्षीय पिता की मौत हो गई। यह घटना बुधवार की रात की है |
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट / सकलडीहा , चंदौली | जनपद के कोतवाली सकलडीहा क्षेत्र के मनियारपुर बभनपुरा गांव में बुधवार की रात तालाब में डूबने से नौ बच्चों के 42 वर्षीय पिता की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर राजस्व और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है |
मनियारपुर बभनपुरा गांव के आखिरी छोर पर है | भिरगू राजभर का पुत्र दिलीप राजभर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे शौच के लिए सीवान में गया | गाँव के पास एक पोखरी में उसका पैर फिसल गया और उसका सिर मिट्टी में दब गया। इससे दिलीप राजभर की पानी में दम घुटने से मौत हो गयी | काफी देर बाद जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो गये और खोजबीन की | पूरी रात ढूंढने की कोशिश की. तालाब के पास पानी में दिलीप को चप्पल उतारते देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया |
![]() |
फोटो: घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन |
घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान अमरनाथ खरवार ने तत्काल पुलिस व तहसील प्रशासन को सूचना दी | मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय इंस्पेक्टर राणा प्रताप यादव ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। पिता की मौत पर बेटे शशिकांत, रोशन, जीतेंद्र, गुलशन, आकाश और बेटियां पूजा, सोनी, कंचन, अनंता और उनकी पत्नी फूलमती दहाड़े मारकर रोने लगीं। मौके पर तहसील प्रशासन ने परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
इस संबंध में कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान अमरनाथ खरवार पप्पू, लेखपाल शशिकला समेत अन्य लोग मौजूद रहे।