पंचायत भवन का ताला तोडकर कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दस्तावेजों की चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

पंचायत भवन का ताला तोडकर कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दस्तावेजों की चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस टीम द्वारा पंचायत भवन का ताला तोडकर कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दस्तावेजों की चोरी करने वाले अभियुक्त को अवैध असलहा- कारतूस व स्कूटी के साथ मझवार प्राथमिक स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया है।
पंचायत भवन का ताला तोडकर कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दस्तावेजों की चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

🔹गिरफ्तार अभियुक्त चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद बिहार राज्य में रह रहा था पहचान छिपाकर
🔹मुकदमे से सम्बंधित जानकारी करने के लिए आया था चन्दौली कोर्ट परिसर
🔹अवैध असलहा- कारतूस व स्कूटी के साथ मझवार प्राथमिक स्कूल के पास से किया गया गिरफ्तार

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

डा0 अनिल कुमार ,पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा वांछित अपराधियों के विरुद्घ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर व राजेश राय क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में  गगनराज सिंह प्रभारी निरीक्षक चन्दौली की पुलिस टीम द्वारा पंचायत भवन का ताला तोडकर कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दस्तावेजों की चोरी करने वाले अभियुक्त को अवैध असलहा- कारतूस व स्कूटी के साथ मझवार प्राथमिक स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया है।

पूर्व की घटना-
दिनांक- 04/02/2023 को वादी वीरेंद्र प्रताप यादव पुत्र स्व० फकीर यादव (वर्तमान प्रधान) ग्राम फुटिया थाना व जिला-चन्दौली ने सूचना दर्ज कराया कि पंचायत भवन का ताला तोडकर उसमे रखा सारा सामान चोरी कर लिया गया है। जिसमें डेस्क टाप सेट, सी.पी.यू.,की-बोर्ड, माउस यू.पी.एस., सी.सी.टी.वी. कैमरा मशीन, पंखा, इनवर्टर, बैट्री, चार्जिंग सोलर बैट्री, मशीन, कुर्सी, आलमारी तोड़कर प्रिंटर मशीन फाइल रजिस्टर इत्यादि चोरी हुआ है। इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 40/23धारा 380/457 IPC पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई।

गिरफ्तारी का विवरण
आज दिनांक 03.04.2024 को में  गगनराज सिंह प्रभारी निरीक्षक चन्दौली पुलिस टीम के साथ कस्बे मे चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान स्कूटी सवार एक व्यक्ति शंकर मोड की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। सामने से आ रहा व्यक्ति पुलिस को चेकिंग करते देख भागने का प्रयास करने के दौरान समय रात्रि 11.45 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति के मुह से शराब की दुर्गंध आ रही थी शरीर पर कई चोटें थी।

 जिसके बारे मे बताया कि शराब पीकर स्कुटी चलाकर  गिरने से यह चोट लगी है। अभियुक्त कि  तलाशी के दौरान एक तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । अभियुक्त कि पहचान राजकुमार विश्वकर्मा उर्फ टेल्हू विश्वकर्मा पुत्र हीरालाल विश्वकर्मा नि0 फुटिया थाना व जिला चन्दौली उम्र करीब 26 वर्ष के रुप मे हई।अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया। 

नाम पता अभियुक्त-
1.राजकुमार विश्वकर्मा उर्फ टेल्हू विश्वकर्मा पुत्र हीरालाल विश्वकर्मा नि0 फुटिया थाना व जिला चन्दौली उम्र करीब 26 वर्ष । 

आपराधिक इतिहास 
1.मु0अ0स0 0040/2024 धारा 457/380/411 भादवि थाना चन्दौली जिला चन्दौली ।
2.मु0अ0सं0 0070/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चन्दौली जनपद चन्दौली

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में 
1.प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह थाना चन्दौली जनपद चन्दौली ।
2.उ0नि0 रावेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी नवीन मंडी थाना व जनपद चन्दौली।
3.का0 उमंग राय थाना व जनपद चन्दौली ।
4.का0 धर्मेन्द्र सरोज थाना व जनपद चन्दौलीशामिल रहे |


➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |