समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी के चुनावी संकल्प पत्र का मजाक उड़ाते हुए कहा कि बीजेपी का घोषणापत्र महज रिकॉर्ड तोड़ने वाले बयानों का दस्तावेज है |
2014 और 2019 के मैनिफेस्टो को लेकर BJP दे दी ये चुनौती
लखनऊ , पूर्वांचल न्यूज प्रिंट | समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी के चुनावी संकल्प का मजाक उड़ाते हुए कहा कि बीजेपी का घोषणापत्र महज रिकॉर्ड तोड़ने वाले जुमलों का दस्तावेज है | आपको बता दें कि रविवार को बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अपना संकल्प पत्र जारी किया.
बीजेपी के संकल्प पत्र पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि जब जनता ने अपने उज्ज्वल भविष्य को विकल्प के तौर पर चुना और इंडिया गठबंधन को जिताने और बीजेपी को हराने का फैसला कर लिया, तो ऐसे में बीजेपी का 'संकल्प पत्र' नहीं लिखा जाना चाहिए. एक तरह से कुछ भी इसका कोई उपयोग नहीं होने वाला है।
जनता ने जब अपने सनुहरे भविष्य को विकल्प के रूप में चुनते हुए, इंडिया गठबंधन को जिताने व भाजपा को हराने का संकल्प ले ही लिया है, ऐसे में भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ किसी काम का नहीं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 14, 2024
झूठ और जुमले जिनकी पहचान बन गये हों जनता न उनके संकल्प-पत्र पर विश्वास कर रही है न भविष्य की गारंटी…
इसके साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जनता को उनके घोषणापत्र या भविष्य की गारंटी पर भरोसा नहीं है, जिनका झूठ और बयान ही उनकी पहचान बन गया है. जिन्होंने पिछले दस साल की सरकार में अपने वादे पूरे नहीं किये, वे भविष्य की गारंटी की बात कैसे कर सकते हैं?
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर बीजेपी में हिम्मत है तो वह 2014 और 2019 का अपना घोषणा पत्र जारी करे और अपने द्वारा पूरे किए गए वादों का हिसाब दे | भाजपा का घोषणापत्र झूठ के सारे रिकार्ड तोड़ने वाले बयानों का दस्तावेज मात्र है।