उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के भूतपूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं संभागीय शिक्षा मंत्री तथा प्रगतिशील इंटर कॉलेज अमड़ा के संस्थापक प्रबंधक स्वर्गीय हरगेंद सिंह की पुण्य तिथि मनाई गयी |
By Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के भूतपूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं संभागीय शिक्षा मंत्री तथा प्रगतिशील इंटर कॉलेज अमड़ा के संस्थापक प्रबंधक स्वर्गीय हरगेंद सिंह जिनको वर्ष 1980 में भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी द्वारा एवं वर्ष 1999 में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध सम्मान से सम्मानित किया गया। इनकी पुण्यतिथि आज शनिवार को मनाई गई ।
श्री दिग्विजय सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए उनको समाज का ध्रुव तारा बताया जो व्यक्तियों को सदैव सही दिशा को इंगित करता है। आदर्श शिक्षक बलराम पाठक ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षक के पद पर रहते हुए समाज के प्रति एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है एवं उनके कार्यों का अनुकरण हमें अपने जीवन में सदैव ही करना चाहिए जिससे कि हम समाज में उनकी यादों को जीवित रख सके।
श्री राज सिंह ने उनको याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यों से क्षेत्र का नाम अंतरराष्ट्रीय रूप में स्थापित किया है। श्री अरुण सिंह ने कहां की उन्होंने समाज के लिए सदैव निस्वार्थ रूप से कार्य किया था और उनकी स्मृति लोगों के हृदय में सदैव रहेगी।
सभा में अंकित सिंह ,विनीत सिंह, गौरव सिंह, नीरज सिंह, आलोक सिंह ,राजन सिंह ,पीयूष सिंह, देवेंद्र सिंह पवन सिंह , राजू सिंह एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।