बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती कलेक्ट्रेट सभागार में धूम धाम से मनाई गई। बाबा साहब के व्यक्तित्व-कृतित्व पर चर्चा की गई |
आंबेडकर जयंती के अवसर पर उनके योगदान को किया याद
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती कलेक्ट्रेट सभागार में धूम धाम से मनाई गई। बाबा साहब के व्यक्तित्व-कृतित्व पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने भारतरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें नमन किया। उन्होंने बाबा साहब के अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके विचार धाराओं पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए।
उन्होंने विविधता लिए भारत देश को मजबूत किया साथ ही सभी महिलाओं और पुरुषों को अच्छी शिक्षा लेकर आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया है। अंबेडकर जयंती का दिन बाबा साहेब के महान और प्रेरक विचारों का प्रचार प्रसार करने का दिन है। उनकी प्रगतिशील सोच देश को करोड़ो युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त रा0 अभय कुमार पांडेय और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।