बृहस्पतिवार को तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन के समीप से घर में घुस कर मोबाइल,कपड़ा,ज्वेलरी की चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार किया है।
सकलडीहा, चंदौली । स्थानीय कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन के समीप से घर में घुस कर मोबाइल,कपड़ा,ज्वेलरी की चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार किया है।
पकड़ा गया आरोपी युवक धानापुर क्षेत्र के कवई पहाड़पुर निवासी मुकेश कुमार बिन्द को विभिन्न धारा के तहत जेल भेज दिया। बीते साल 4 नंवबर को नोनार गांव निवासी सवरु यादव के घर से तीन मोबाइल, कपड़े,जेवरात तथा घर के अन्य सामान चोरी हुआ है। पूछताझ के दौरान युवक के पास से एक मोबाइल और एक जोड़ी चांदी का पायल बरामद किया गया है।
गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक राणाप्रताप यादव, शिवकुमार यादव व रवि मध्देशिया रहे।