सावधान : कृषकों के सोलर पम्प की बुकिंग पर साइबर ठगों की नजर, धोखाधड़ी से बचें !

सावधान : कृषकों के सोलर पम्प की बुकिंग पर साइबर ठगों की नजर, धोखाधड़ी से बचें !

किसान भाईयों को अवगत कराना है कि सोलर पम्प हेतु कृषकों के चयन एवं टोकन कन्फर्म करने की ऑनलाईन व्यवस्था है,चालान जनरेट करने के उपरान्त ही ऑनलाईन / ऑफलाईन धनराशि जमा करें | 

सावधान : कृषकों के सोलर पम्प की बुकिंग पर साइबर ठगों की नजर, धोखाधड़ी से बचें !


➧ कोई धोखाधड़ी होती है तो साइबर सेल में एफ०आई०आर० दर्ज कराएं 

By Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद में कृषकों द्वारा सोलर पम्प की बुकिंग www.upagriculture.gov.in पर की जाती है। परन्तु संज्ञान में आया है कि मो0नं0- 7290912735, 7037767569, 9719775461, 9170935887, 6397850849 आदि नम्बरों से कृषकों को फोन किया जा रहा है अथवा कृषि विभाग के संदेश के समतुल्य संदेश भेजा जा रहा है कि आपको अधिकतम सब्सिडी की सुविधा दी जा रही है।

 
आपसे कृषक अंश कम लिया जा रहा है, आप कृषक अंश की धनराशि इण्डियन बैंक के खाता संख्या- 7748563270, एस०बी०आई० बैंक खाता संख्या- 42762571204 एन०एस०डी०एल० बैंक के खाता संख्या- 501023740735, 501024431987 एवं अन्य बैंकों के खातों में जमा करने का संदेश भेजा जा रहा है।

उक्त के सम्बन्ध में किसान भाईयों को अवगत कराना है कि सोलर पम्प हेतु कृषकों के चयन एवं टोकन कन्फर्म करने की ऑनलाईन व्यवस्था है, जो पूरी तरह से पारदर्शी है एवं टोकन कन्फर्म करने के पश्चात् कृषि विभाग के पोर्टल पर उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर मैसेज कृषि विभाग की तरफ से जाता है। तपश्चात् कृषकों द्वारा चालान जनरेट करने के उपरान्त ही ऑनलाईन / ऑफलाईन धनराशि जमा की जाती है। 

सावधान : कृषकों के सोलर पम्प की बुकिंग पर साइबर ठगों की नजर, धोखाधड़ी से बचें !

किसान भाईयों को सलाह दी जाती है कि उक्त प्रकार की धोखाधड़ी से बचने का प्रयास करें। यदि आपके साथ उक्त से सम्बन्धित धोखाधड़ी होती है तो साइबर सेल में इसकी एफ० आई० आर० दर्ज करा सकते है।


 सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |