नौबतपुर स्थित नव निर्मित मेडिकल कॉलेज में मतदान अधिकारियों/कर्मचारियों का होगा प्रशिक्षण

नौबतपुर स्थित नव निर्मित मेडिकल कॉलेज में मतदान अधिकारियों/कर्मचारियों का होगा प्रशिक्षण

पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी एवं सेक्टर ऑफिसर के प्रशिक्षण कार्यक्रंम नव निर्मित बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज, नौबतपुर में आयोजित किया जायेगा।

निरीक्षण करते डीएम 

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को न हो किसी तरह की असुविधा इसका रखा जाए विशेष ख्याल 

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

 चंदौली। लोकसभा सामान्य निर्चाचन-2024 को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी एवं सेक्टर ऑफिसर के प्रशिक्षण कार्यक्रंम नव निर्मित बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज, नौबतपुर में आयोजित किया जायेगा। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे ने प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं का अवलोकन करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को वीडियो के माध्यम से भी निर्वाचन प्रक्रिया की गहनता से जानकारी दी जाए। जिलाधिकारी ने कहा गर्मी के मौसम के दृष्टिगत मतदान एवं मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण स्थल पर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाय इसके लिए मेडिकल कॉलेज नौबतपुर उत्तम स्थल है। यहां पर टायलेट, शीतल पेयजल, पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य जरूरी व्यवस्था उपलब्ध कराई जायेगी। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक एस एन श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अभय कुमार पांडेय, मास्टर ट्रेनर, अधि0 अभि0 पीडब्लूडी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |