यूपी में बीएसए द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत चयनित बच्चों को प्रवेश न देने पर स्कूलों में नोटिस पहुंचने लगी है।
➧नोटिस के बाद भी चयनित बच्चों को प्रवेश नहीं देने पर स्कूलों के खिलाफ मान्यता रद्द करने संबंधी होगी कार्रवाई
➧ अभिभावक की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन
चंदौली / बरेली / लखनऊ । यूपी में बीएसए द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत चयनित बच्चों को प्रवेश न देने पर स्कूलों में नोटिस पहुंचने लगी है। अफसरों के अनुसार नोटिस के बाद भी चयनित बच्चों को प्रवेश नहीं देने पर स्कूलों के खिलाफ मान्यता रद्द करने संबंधी कार्रवाई की जाएगी।
पूर्वांचल के जनपद चंदौली में चतुर्भुजपुर ज्ञानदीप कन्वेंट स्कूल को प्रवेश न देने पर नोटिस थमा दी गयी है | जब अभिभावक शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत चयनित बच्चे का एडमिशन करने के लिए पहुंचा तो पहले टाल मटोल किया गया , फिर बीएसए का आदेश माँगा गया | जब अभिभावक ने शिक्षा अधिकारियों से शिकायत की तो विभाग ने उस स्कुल के प्रबंधक और प्रिंसिपल को नोटिस जारी करके जवाब माँगा है |
वहीं सोमवार को बरेली जनपद में यहां बीएसए की ओर से नैनीताल रोड स्थित गुलाब राय मांटेसरी स्कूल, सेक्रेट हार्टस किडूकेशन और मैकेनियर रोड स्थित थ्री डॉट्स स्कूल के प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों को नोटिस भेजा गया है। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि अभिभावकों की शिकायत पर यह कदम उठाया गया है। यदि जल्द से बच्चों का दाखिला स्कूल में नहीं लिया जाता है तो संबंधित स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बैक फुट पर आया स्कूल प्रबंधन, चयनित बच्चों को दिया प्रवेश
बरेली जिले में बीते दिनों ग्रीन पार्क स्थित सोबती पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने आरटीई के तहत चयनित बच्चों का दाखिला लेने से मना कर दिया था। इस पर विभागीय अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की तो स्कूल प्रबंधन बैकफुट पर आ गया है। स्कूल में चयनित 18 बच्चों का प्रवेश होना था। बीते शनिवार काे स्कूल प्रबंधन से सभी चयनित बच्चों को दाखिला लेने पर सहमति देने के साथ प्रवेश फार्म भी अभिभावकों को दे दिए।