चंदौली से दर्शन करने नासिक गए एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत

चंदौली से दर्शन करने नासिक गए एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत

 जुड़ा गांव के रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्यों की नासिक में शुक्रवार की रात में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी , दो सदस्य जिंदगी व मौत से जूझ रहे है । 

चंदौली से दर्शन करने नासिक गए एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत
जुड़ा गांव में रोते बिलखते परिजन

चहनियां , चंदौली |जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के जुड़ा गांव के रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्यों की नासिक में शुक्रवार की रात में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी । दो सदस्य जिंदगी व मौत से जूझ रहे है । 

खबर है कि 21 मार्च को बनारस से ट्रेन पकडकर पत्नी व बच्चे नासिक गये थे । नासिक से ही बोलेरो करके वे शिरडी के साईं व अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन के बाद लौटते वक्त घटना घटी । मौके पर वही के दो बाइक सवारों की मौत भी हो गयी । इस घटना की खबर लगते ही गांव में परिजनों में कोहराम मच गया । 
 जनपद के जुड़ा गांव के रहने वाले रामकेश यादव साल 2000 से ही नासिक में रहकर थोक फल का धंधा करते थे । जो नेपाल में अपने बहनोई को ट्रांसपोर्ट के लिए भेजा करते थे।जबकि दोनो भांजे पहले से ही वहीं पहुँचे थे ।

 तीन लोग यहां से 21 मार्च को ट्रेन से पत्नी,पुत्र व पुत्री नासिक गये थे । रामकेश ने किसी से बोलेरो मांगकर शिरडी के साईं बाबा व अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन करने गये थे। दर्शन पूजन करने के लिए अपने पत्नी 45 वर्सीय कुसुम देवी,पुत्र 18 वर्सीय अमन यादव,पुत्री 20 वर्सीय आँचल,बनारस जैतपुरा के भांजा 25 वर्षीय मुकेश यादव पुत्र राजेन्द्र यादव,किशुनपुरा निवासी 39 वर्सीय विकास पुत्र कपिलदेव यादव किशुनपुरा धानापुर थाना क्षेत्र को नासिक से शिरडी गये, जहां दर्शन पूजन करने के बाद दो तीन मंदिरों में और गये । 

बनारस के भांजे बोलेरो चला रहा था । दर्शन पूजन कर नासिक वापस आ रहे थे । नासिक में ही रास्ते मे गाड़ी अनियंत्रित होकर एक बाइक वाले को टक्कर मारते हुए विपरीत दिशा से ट्रक में जा भिड़ी । बाइक पर सवार दो लोगो की मौत तत्काल वही हो गयी । बोलेरो सवार चार लोगों की दर्द नाक मौत हो गयी । लड़की व भांजा किशुनपुरा के विकास जिंदगी मौत से जूझ रहे है । 


चंदौली से दर्शन करने नासिक गए एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत
ग्रामीणों की जुटी भीड़

वहीं नासिक में सरकारी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है । रसमकेश के सगे बड़े भाई राम भरत मुन्ना महाराष्ट्र बोरीबली में एक कम्पनी में काम करते है । एक भांजा सोहन यादव जो आरपीएफ में वही पास में था । घटना की जानकारी होते ही दोनो लोग तत्काल मौके पर पहुँचकर गये । बताया जाता है कि शनिवार की रात में घटना की जानकारी होते ही गांव में सन्नाटा पसर गया । सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंच कर शव आने का इंतजार करते रहे। 

बड़ा पुत्र आकाश बनारस में एसएससी की तैयारी कर रहा


रामकेश के दो पुत्र है । एक पुत्री है । बड़ा पुत्र आकाश बनारस में एसएससी की तैयारी कर रहा है । छोटा पुत्र मृतक अमन खण्डवारी देवी इंटर कालेज में 12वीं का छात्र था । जो हाल ही में परीक्षा दिया था । पुत्री आँचल बनारस में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है । अमन पढ़ने में होनहार छात्र था । 

इस घटना की जानकारी जब हुयी तो गांव में कोहराम मच गया । मृतक के बड़े भाई राम भरत,भाभी उषा देवी,भतीजा अभिषेक व पुत्र आकाश का रो-रो कर बुरा हाल गया है  ।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |