यूपीएससी में उसिया की बेटी ने फहराया कामयाबी का परचम

यूपीएससी में उसिया की बेटी ने फहराया कामयाबी का परचम

उसिया गांव की बेटी शमीमा खान ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया। अपनी बिटिया की कामयाबी पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी।

यूपीएससी में उसिया की बेटी ने फहराया कामयाबी का परचम
उसिया गांव की बेटी शमीमा खान 

दिलदारनगर। जनपद गाज़ीपुर के उसिया गांव की बेटी शमीमा खान ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया। अपनी बिटिया की कामयाबी पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी।पैतृक गांव उसिया में बधाई देने वालों का तांता लग गया।

 बता दें कि सेवराई तहसील के उसिया गांव निवासी सेराज खान जो कि कोलकाता,पश्चिम बंगाल में एक सफल बिजनेसमैन हैं। तीन बेटों और एक बेटी में उनकी बेटी शमीमा खान बचपन से ही पढ़ाई में मेघावी रही है। मंगलवार को यूपीएससी के आए परिणाम में शमीमा ने 165 वीं रैंक हासिल कर अपनी कामयाबी का झंडा गाड़ अपने परिवार सहित पूरे क्षेत्र मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया। जैसे ही ये खबर शमीम के पैतृक गांव में पहुंची,गांव सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी।

 शमीमा का पूरा परिवार कोलकाता में रहता हैं। इनके पिता कोलकाता में बिजनेसमैन हैं। शमीमा की पढ़ाई व तैयारी कोलकाता में ही हुई है। शमीमा खान के माता पिता परिणाम आते ही अपनों में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया । शमीमा के तीन भाई में बड़े भाई  रूमान खान और दूसरे नंबर पर अवसाद खान जो अपने पिता के साथ बिजनेस में हाथ बटाते हैं। सबसे छोटा भाई अक्दस खान कनाडा मैं पढ़ाई करता है।

शमीमा खान ने बताया इसके पीछे उसके माता-पिता का विश्वास एवं सुसंस्कार है। शमीमा कोलकाता में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ तैयारी कर रही थी। इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई कक्षा 9 और 10 परिवार के साथ मुंबई में रहकर की, व 12वीं की पढ़ाई सेंट पौल्स एंड अशोक हाल गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल कोलकाता व बीए सेंट ज़ेवियरस् कॉलेज कोलकाता से की।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |