क्राइम न्यूज : धानापुर पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या करने वाली बाल अपराधी हिरासत में

क्राइम न्यूज : धानापुर पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या करने वाली बाल अपराधी हिरासत में

पुलिस टीम द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही एवं साक्ष्य संकलन, सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन में पाया कि घटना वादिनी मुकदमा की बहन की नाबालिग पुत्री द्वारा कारित किया गया । 



मानसिक रूप से अस्वस्थ बालिका ने गुस्से में आकर मौसेरे भाई को ढकेल दिया था कुएँ में

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार जनपद चन्दौली द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा लगातार विवेचनात्मक कार्यवाही एवं साक्ष्य संकलन, सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन, गोपनीय तरीके से पूछताछ में पाया गया कि उक्त घटना वादिनी मुकदमा की बहन की नाबालिग पुत्री द्वारा कारित किया गया । 

घटना के सम्बन्ध में उस समय बड़ी सफलता मिली जब वादिनी मुकदमा जीनत महल की बहन व उसकी पुत्री (नाबालिग) से हिकमत अमली से पूछताछ किया गया तो पाया गया कि वादिनी मुकदमा की बहन की पुत्री जो नाबालिग है के द्वारा ही उक्त घटना को कारित किया गया है।  जिसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया गया।  

हिकमत अमली से पूछताछ में वादिनी मुकदमा की बहन ने बताया कि मेरी पुत्री जो अभी लगभग 15 वर्ष की है, वह मानसिक व शारीरिक रूप से ठीक नही है, उसे बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है। उसने ही जीनत के पुत्र अयान को कुएं में धक्का दे दिया था। मेरी बेटी ने जानबूझकर ऐसा नही किया है। इस बावत बाल अपचारी का बयान व पूछताछ महिला आरक्षी द्वारा किया गया तो घटना इस प्रकार पायी गयी।   

पुछ-ताछ विवरण- बाल अपचारी ने बताया कि मैं अपने मौसी के लड़के अयान के साथ खेलती थी , लेकिन खेल खेल में अयान मुझे नोच (नाखून मारना) लेता था तो मुझे बहुत गुस्सा आ जाता था और मैं मार देती थी तो मेरी मौसी मुझे डांटती थी की बच्चा है उसे ना मारा करो। एक दिन हम लोग कुएं के पास खेल रहे थे कि फिर अयान ने मुझे नाखून मार दिया तो मैं गुस्से में आकर उसे धक्का दे दिया जिससे अयान कुएं में गिर गया और मैं डर के मारे भाग गयी। 

कुछ दिन बाद देखा की सब लोग बहुत परेशान हैं तो मैंने ही बताया कि मैंने कुएं में अयान मरा पड़ा है। जिसके बाद उसकी लाश को बाहर निकाला गया। बाद में मैने इसके बारे अपनी मम्मी को बता दिया था।  

उक्त के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही करते हुए बाल अपचारी को हिरासत पुलिस में नियमानुसार लेकर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया गया। 

अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-

1. मु.अ.सं. 0156/2023 धारा 363,304 भादवि थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीममें –

1. प्रशान्त कुमार सिंह थानाध्यक्ष थाना धानापुर जनपद चन्दौली
2. का0 सर्वेश कुमार थाना धानापुर जनपद चन्दौली शामिल रहे |


➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |