164 पौवे अपमिश्रित देशी शऱाब बरामद व 65 पेटी वैध देशी शऱाब को आबकारी टीम ने लिया अपने कब्जे में

164 पौवे अपमिश्रित देशी शऱाब बरामद व 65 पेटी वैध देशी शऱाब को आबकारी टीम ने लिया अपने कब्जे में

गंगेहरा स्थित देशी शराब की दुकान से अपमिश्रित किये हुए कुल 164 शीशी देशी शऱाब बरामद किया गया तथा सन्देह के आधार पर आबकारी टीम द्वारा 65 पेटी वैंध देशी शराब को जब्त किया | 

164 पौवे अपमिश्रित देशी शऱाब बरामद व 65 पेटी वैध देशी शऱाब को आबकारी टीम ने लिया अपने कब्जे में

 अलीनगर पुलिस व आबकारी टीम की संयुक्त टीम द्वारा देशी शराब की दुकान से अपमिश्रित शऱाब के साथ सेल्समैन गिरफ्तार 

गंगेहरा स्थित देशी शराब के ठेके में अपमिश्रण कर देशी शऱाब की जा रही थी बिक्री 

बरामद देशी शराब की अनुमानित कीमत करीब 1,80,000 हजार रूपये

B- Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

डा. अनिल कुमार  पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत रखते हुए अवैध शऱाब निर्माण व बिक्री पर अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 मुगलसराय जय प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में आबकारी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 03.05.2024 को रात्रि 20.30 बजे गंगेहरा स्थित देशी शराब की दुकान से अपमिश्रित किये हुए कुल 164 शीशी देशी शऱाब बरामद किया गया तथा सन्देह के आधार पर आबकारी टीम द्वारा 65 पेटी वैंध देशी शराब को जब्त किया गया है मौके से सेल्समैन रमेश पुत्र लल्लन निवासी जमुई पंडित जनपद महाराजगंज को गिरफ्तार किया गया है।

 गिरफ्तारी बरामदगी  के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 80/24 धारा  419,420 भादवि व 60(1) /64 (क) आबकारी एक्ट व 419/420/467/468 भा.दं.वि. का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।


आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण- 
मु.अ.सं. 80/24 धारा  419,420 भादवि व 60(1) /64 (क) आबकारी एक्ट व 419/420/467/468 भा.दं.वि. थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 


बरामदगी का विवरण – 

1. विंडीज लाइम ब्रान्ड के 137 शीशी अपमिश्रित देशी शराब 
2. ब्लू लाइम ब्रान्ड के 27 शीशी अपमिश्रित देशी शराब 
3. 65 पेटी वैंध देशी शऱाब

 सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें ||