लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 चुनाव प्रेक्षक सिंधु बी. रूपेश की उपस्थिति में एन आई सी में मतदान कार्मिकों का आज द्वितीय रेंडमाइजेस कार्य संपन्न हुआ।
निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 1696 कर्मियों के मतदान दलों का गठन कर रेंडमाइजेशन कार्य कराया गया पूरा
मतदान दलों का द्वितीय रेंडमाइजेस कार्य संपन्न
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट / चंदौली। लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु सामान्य चुनाव प्रेक्षक सिंधु बी. रूपेश की उपस्थिति में एन आई सी में मतदान कार्मिकों का आज द्वितीय रेंडमाइजेस कार्य संपन्न हुआ।
जनपद में 1541 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसके लिए 1696 पार्टियां तैयार किया गया है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त रा. अभय कुमार पांडेय, प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।