ग्राम सभा बलिया खुर्द गढ़वा के सूरज चौहान पुत्र विभूति चौहान उम्र 20 वर्ष का शव सचिलहरा पहाड़ी पर मिला है | मृतक के घुटने मुंह चेहरे पर चोट खरोच का निशान हैं |
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली | रविवार दिनांक 05/05/2024 को समय करीब सुबह 06:30 बजे सूचना मिली की ग्राम सभा बलिया खुर्द गढ़वा के सूरज चौहान पुत्र विभूति चौहान उम्र 20 वर्ष का शव सचिलहरा पहाड़ी पर मिला है |
मृतक के घुटने मुंह चेहरे पर चोट खरोच का निशान है | प्रथम दृष्टियाँ जांच में अवैध संबंधों के चलते हत्या की आशंका प्रतीत हो रही है।
थाना चकिया द्वारा संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। थाना चकिया द्वारा शव का बाद पंचायतनामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है । जल्दी घटना का अनावरण कर दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी !*