डीसीएम ट्रक मे क्रूरता पूर्वक बाँधकर वध हेतु ले जाये जा रहे 22 राशि गोवंश बरामद

डीसीएम ट्रक मे क्रूरता पूर्वक बाँधकर वध हेतु ले जाये जा रहे 22 राशि गोवंश बरामद

अभियान के दौरान 01 डीसीएम ट्रक जिसमें 22 राशि गोवंशों को क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जाते समय सघन चेकिंग अभियान के दौरान बरामद किया गया है।


 🔸चेकिंग के दौरान नौबतपुर पुलिस पिकेट के पास किया गया बरामद

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली | डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में शराब व गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम मे  विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) व राजेश राय क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्रा तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान 01 डीसीएम ट्रक जिसमें 22 राशि गोवंशों को क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जाते समय सघन चेकिंग अभियान के दौरान नौबतपुर पुलिस पिकेट के पास से बरामद किया गया है। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसगंत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है। 

घटनाक्रम-
 दिनांक 02.05.2024 को प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्रा को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर उ0प्र0 की सीमा से बिहार राज्य होते हुए गोवंशीय पशुओं को क्रूरता पूर्वक एक डीसीएम ट्रक मे क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे हैं इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्रा के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 दिलीप श्रीवास्तव मय हमराहीयान द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जाने लगा कि पुलिस चेकिंग को देखकर गोतस्कर  गोवंश लदे एक डीसीएम ट्रक वाहन संख्या U.P. 70 CT 0901 को चेकिंग स्थान के पहले ही छोड़कर फरार हो गये।


 पुलिस को चकमा देने की नीयत से पशु तस्करों द्वारा डीसीएम ट्रक के ऊपर त्रिपाल बिछाकर गोवंशों को क्रूरता पूर्वक मुंह व पैर बांधकर लादा गया था । बरामद डीसीएम वाहन से कुल 22 राशि गोवंश ( 21 राशि जीवित 01 राशि मृत) बरामद किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली पर उक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 66/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधि. व 11 पशु क्रू.नि.अधि. व 429 भा.द.वि बनाम यू.पी. 70 सीटी 0901 के चालक व वाहन स्वामी नाम पता अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 


पंजीकृत अभियोग -
1.मु.अ.सं. 66/24 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व429 भा.द.वि थाना सैयदराजा जनपद चंदौली

गिरफ्तारी व बरादगी का स्थान-
नौबतपुर पुलिस पिकेट से 200 मीटर पहले बफासला 06 किमी पुरब 

बरामदगी का विवरणः-
1.22राशि गोवंश  ( 21 राशि जीवित व 01अदद मृत)
2.एक अदद डीसीएम ट्रक यूपी 70 सीटी 0901

बरामदगी  पुलिस टीम में 
1.निरीक्षक सत्य नारायण मिश्रा- प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा जनपद चन्दौली
2.उप निरीक्षक- दिलीप श्रीवास्तव
3.हे0का0 गोविन्द सिंह 
4. हे0का0 नसीरुद्दीन हुमायु 
5. का0 पवनेश कुमार
6. का0 सुनील पाण्डेय 
7. का0 विष्णु दत्त प्रजापित
8. का0 आलोक दुबेशामिल रहे |

 सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें ||