लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 : चंदौली में चेकिंग के दौरान कार से 4 लाख 04 हजार 010/- ₹ नकदी बरामद

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 : चंदौली में चेकिंग के दौरान कार से 4 लाख 04 हजार 010/- ₹ नकदी बरामद

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में चंदौली में चेकिंग के दौरान 4 लाख 04 हजार 010/- ₹ नकदी बरामद हुआ | यह वाराणसी से चन्दौली आ रही कार से की गई | 

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 : चंदौली में चेकिंग के दौरान कार से 4 लाख 04 हजार 010/- ₹ नकदी बरामद

🔹चन्दौली कोतवाली व FST टीम-2 की संयुक्त कार्यवाही में की गई बरामदगी
 
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली 

डा.अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना चन्दौली व FST टीम-2 की संयुक्त कार्यवाही में एक कार से 404010/- ₹ बरामद किया गया है। बरामद नकदी के वैध दस्तावेज न होने पर जब्त कर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 21.05.2024 की सायं को प्रभारी निरीक्षक चन्दौली गगनराज सिंह, निरीक्षक अपराध दयाराम गौतम, निरीक्षक शरद गुप्ता, उ0नि0 अमित मिश्रा व एफ.एस..टी-2 मुगलसराय प्रभारी अमित कुमार, उ0नि0 अरविन्द सोनकर के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान रिलायंस पेट्रोल पम्प कटसिला के सामने सर्विस रोड पर चेकिंग के दौरान मारुति ब्रेजा वाहन सं. UP63AA3898 को रोका गया जो कि वाराणसी से चन्दौली की ओर जा रही थी।

 कार की तलाशी के दौरान रूपयों से भरा एक बैग बरामद किया गया जिसमें कुल 404010/- ₹ बरामद हुआ। कार चालक की पहचान मनोज कुमार दूबे S/O  ओंकार नाथ दूबे R/O बरकछा कला भिस्पुर थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर उम्र 44 वर्ष के रूप में हुयी। 
चालक ने बताया कि यह नकदी LIC जमा करने के लिए रखा हूं। बरामद नकदी के सम्बन्ध में कोई वैध दस्तावेज न होने पर समय करीब 05.10 बजे शाम को जब्त किया गया।

पुलिस टीम :- 

थानाप्रभारी  चन्दौली गगन राज सिंह, निरीक्षक अपराध दयाराम गौतम, निरीक्षक शरद गुप्ता, 
उ0नि0 अमित मिश्रा, 
का0 उमंग राय 
एफ.एस..टी-2 मुगल सराय प्रभारी अमित कुमार, 
उ0नि0 अरविन्द सोनकर, 
वीडियो ग्राफर दिलीप कुमारशामिल रहे |


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें