मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली में एक चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए मतदान को देश के लिए करने पर जोर दिया। वे बिना लाग लपेट करते हुए कहा कि सपा-बसपा के चक्कर में आप को पड़ने की कोई जरूरत नहीं है। बेशक मोदी की सुनामी चल रही है।
भाजपा प्रत्याशी डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय के लिए जन समर्थन मांगते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली में एक चुनावी रैली को किया सम्बोधित
चंदौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट । भाजपा प्रत्याशी डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय के लिए जन समर्थन मांगते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली में एक चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए मतदान को देश के लिए करने पर जोर दिया। वे बिना लाग लपेट करते हुए कहा की सपा-बसपा के चक्कर में आप को पड़ने की कोई जरूरत नहीं है। बेशक मोदी की सुनामी चल रही है।
उन्होंने कहा कि आप देश के लिए वोट करें ।आप का वोट मोदी को नए भारत बनाने में सहयोग देगा।आप देख रहे है कि मेरी सरकार गुंडा माफियाओं को सुरधाम पहुंचा रही है। चंदौली की सीट तो हम जीत चुके है, लेकिन जीत का अंतर हम चाहते है कि ऐतिहासिक हो, इसके लिए आप को गुमराह करने वाले कई लोग मिल जायेंगे मगर आप अपने वोट को कमल के निशान वाला बटन दबाने से मत चूकना। अगर कोई हमारे काम करने में छेड़ता है तो हम उसे छोड़ने वाले नहीं है।
सीएम योगी ने कहा कि इस चंदौली पर बाबा कीनाराम का आशीर्वाद है जो हमेशा बना रहेगा । चुनावी रैली में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने राजपूत वर्ग को चेताया और कहा की सपा का प्रत्याशी बहुत ही चतुर हैं उनकी चालाकी में फंसने से आप बचें । क्योंकि आप का विरोधी कभी राजभर बन जाता है तो कभी राजपूत बन जाता है।उसको किसी भी तरह से वोट चाहिए।
जन समर्थन के लिए डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय ने उपस्थित विशाल जनता से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि व्यक्तिगत सपना देखने वाले से सावधान रहें ।देश हित में सपना देखने की जरूरत है। मेरा जीवन हमेशा जन सेवा के लिए तत्पर रहा है और आगे रहेगा। केवल सांसद निधि से ही विकास नहीं होता है साथ में सरकार होनी चाहिए तब जाकर विकास की परिकल्पना को पूरी की जा सकती है, इसलिए मुझे एक और कार्यकाल की जरूरत है क्योंकि मेरा सपना इस क्षेत्र को समृद्ध संसदीय क्षेत्र बनाना है जो आप के समर्थन से ही पूरा होगा।
मोदी ही आए हैं, मोदी ही आएंगे...
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 25, 2024
चंदौली लोक सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहा हूं... https://t.co/WDlsyOIXCX
इस जनसभा में अनिल राजभर, रमेश जायसवाल, साधना सिंह, दर्शना सिंह, हिमांशु द्विवेदी, अनिल सिंह राजकिशोर सिंह, काशीनाथ सिंह,अभिमन्यु सिंह,राणा सिंह ,ओमकार केशरी,सुरेंद्र सिंह,दीनानाथ शर्मा, अनामिका चौधरी,छब्बू पटेल, बबन चौहान, सुर्यमुनि तिवारी इत्यादि रहे. इस मौके पर विकास की पुस्तक का विमोचन महेंद्रनाथ पांडेय ने मुख्यमंत्री से कराया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट की।