सर सुंदर लाल हॉस्पिटल वाराणसी में हृदय रोग विभाग के सुपर स्पेशलिस्ट भवन में आवंटित संपूर्ण चौथा तल एवं पांचवा तल को तत्काल आधा मरीजों को लिए खोला जाए |
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / Diwakar Rai / वाराणसी। सर सुंदर लाल हॉस्पिटल वाराणसी में हृदय रोग विभाग के सुपर स्पेशलिस्ट भवन में आवंटित संपूर्ण चौथा तल एवं पांचवा तल को तत्काल आधा मरीजों को लिए खोला जाए और साथ ही भ्रष्टाचार चिकित्सक केके गुप्ता को तत्काल निलंबित करने को को लेकर डॉक्टर ओमशंकर यादव (विभागाध्यक्ष) 11 मई से आमरण अनशन पर बैठे है।
जिसमें छात्र नेता आप जिलाध्यक्ष छात्रविंग वाराणसी डब्लू यादव ( BHU) अपने साथियों के साथ अभिलाष यादव, विनय यादव,माधव यादव,अंकित यादव, कुंदन, चंदन,रोहित, अभिनव, अरुण गुप्ता,निर्भय यादव सहित मुलाकात किया। जिसमे उनके साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम से कदम मिलाकर चलने का वादा किया।
वहीं डॉक्टर ओमशंकर द्वारा कहा गया की जब तक वे रहेंगे तब तक गरीबों के हक के लिए लड़ेंगे तथा दलालों और बाहरी डॉक्टरों से उन्हें लूटने नही देंगे जिसके लिए उनकी मांग जबतक पूरी नहीं होगी तब तक वे आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे