सकलडीहा कोतवाली थाना क्षेत्र के तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर मध्य रात्रि के पश्चात् में ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत हो गई।
रेल दुर्घटना का बाहुल्य क्षेत्र बना तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन का पूर्वी छोर
सकलडीहा ,चंदौली, पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | स्थानीय सकलडीहा कोतवाली थाना क्षेत्र के तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर मध्य रात्रि के पश्चात् में ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत हो गई।
प्रातः काल घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी है।
इस बाबत सकलडीहा कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से पटना रेलवे रूट पर तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन के समीप किसी सुपरफास्ट ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात युवक जिसकी उम्र लगभग पच्चीस वर्ष होगी मौत हो गयी हैं।
युवक सफेद कलर का जिंस पैंन्ट एवं आसमानी कलर का शर्ट पहने था। युवक ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर यात्रा कर रहा था नींद लगने के कारण असंतुलित होकर गिरने से मौत हुई हो।