विराग पाण्डेय उप जिला अधिकारी पण्डित दीन दयाल उपाध्याय नगर द्वारा आज पी.डब्लू. गुरुकुलम स्कूल में आगामी1जून को मतदान करने हेतू शपथ एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
चन्दौली/डीडीयू नगर / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | विराग पाण्डेय उप जिला अधिकारी पण्डित दीन दयाल उपाध्याय नगर द्वारा आज पी.डब्लू. गुरुकुलम स्कूल में आगामी 1जून को मतदान करने हेतू शपथ एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया।उपस्थित छात्र और छात्राओं, टीचर्स, बैक ऑफिस स्टाफ सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित जनों से शत-प्रतिशत शत मतदान करने को कहा गया।
इस अवसर पर सचिन कुमार सिंह एडूलीडर्स ग्रुप, प्रियंका मुखर्जी प्रधानाचार्य, प्रकाश मौर्या, मृदुला राय, सविता कुमारी, अभिषेक भूषण प्रतीक,चंद्रा भूषण मिश्रा "कौशिक" संरक्षक परिवर्तन योगेश नई दिल्ली, सोनू सिंह, रवि प्रकाश, चंद्र भूषण तिवारी इत्यादि लोगो ने सहयोगी किया। कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन प्रियंका मुखर्जी प्रधानाचार्य ने किया।
उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर द्वारा आज पी.डब्लू. गुरुकुलम स्कूल में छात्र-छात्राओं, टीचर्स, बैक ऑफिस स्टाफ सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित जनों से आगामी 1 जून को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। @ceoup@ECISVEEP@InfoDeptUP pic.twitter.com/Q5TtcJTwsf
— DM CHANDAULI (@dmchandauli) May 17, 2024