आदर्श शिक्षकों के प्रति आज भी शिष्यों के हृदय में पूज्य भाव विद्यमान : धन्नू लाल प्रेमातुर

आदर्श शिक्षकों के प्रति आज भी शिष्यों के हृदय में पूज्य भाव विद्यमान : धन्नू लाल प्रेमातुर

वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार धन्नू लाल प्रेमातुर एक सेवा निवृत्त शिक्षक हैं।उनके शिक्षकत्व में जिन शिष्यों ने अपने जीवन में कुछ उपलब्ध किया है और देश के विभिन्न राज्यों में सेवारत हैं |

आदर्श शिक्षकों के प्रति आज भी शिष्यों के हृदय में पूज्य भाव विद्यमान : धन्नू लाल प्रेमातुर

" शिक्षक शिष्य सम्मिलनी" नामक कार्यक्रम में पहुंचे कई दिग्गज 

बक्सर , बिहार। शहर के वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार धन्नू लाल प्रेमातुर एक सेवा निवृत्त शिक्षक हैं।उनके शिक्षकत्व में जिन शिष्यों ने अपने जीवन में कुछ उपलब्ध किया है और देश के विभिन्न राज्यों में सेवारत हैं " शिक्षक शिष्य सम्मिलनी" नामक कार्यक्रम के अंतर्गत अपने आदरणीय शिक्षक श्री लाल से एक लम्बे अंतराल के पश्चात् मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए होटल जगत् विहार, पिपर पांती रोड ,बक्सर में एकत्र हुए। 

आदर्श शिक्षकों के प्रति आज भी शिष्यों के हृदय में पूज्य भाव विद्यमान : धन्नू लाल प्रेमातुर

इस अवसर पर शहर के ख्याति प्राप्त व्यक्तियों की भी अच्छी खासी उपस्थिति रही। सर्वश्री कामेश्वर पाण्डेय, बजरंगी मिश्र,राजा रमण पाण्डेय, राजर्षि राय, दिनेश अग्रवाल,सुधीर चौबे, श्री  कृष्ण चौबे,अमर नाथ ओझा,धनजी पाण्डेय,भृगुनाथ तिवारी, पी एन मंडल,संजय त्रिपाठी,राम प्रसन्न द्विवेदी, शिवाकांत मिश्र, श्रवण तिवारी,डा० शशांक शेखर और राम जन्म सिंह की इस अवसर पर साक्षी रूप में उल्लेखनीय उपस्थिति रही। 

आदर्श शिक्षकों के प्रति आज भी शिष्यों के हृदय में पूज्य भाव विद्यमान : धन्नू लाल प्रेमातुर

कार्यक्रम आज रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे से 4 बजे अपराह्न तक चलता रहा। आयोजकों द्वारा जलपान और भोजन की भी अच्छी व्यवस्था की गयी थी| 

कार्यक्रम के आयोजक श्री लाल के शिष्य अनन्त सदा शिव रहे। संचालन उनकी पटु शिष्या डा० सुषमा दुबे(रिंकी) ने सफलता पूर्वक किया। कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए उनके पूर्व के शताधिक शिष्य उपस्थित हुए।

आदर्श शिक्षकों के प्रति आज भी शिष्यों के हृदय में पूज्य भाव विद्यमान : धन्नू लाल प्रेमातुर

कार्यक्रम के अंत में पूर्व शिक्षक श्री धन्नू लाल ने अपने   शिष्यों के प्रति हृदय से आशीर्वचन कहे। तत्पश्चात् आयोजक श्री अनन्त सदाशिव ने सबका आभार मानते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें