जमीन अपने नाम कराने को लेकर युवती ने किया अपनी मां की हत्या

जमीन अपने नाम कराने को लेकर युवती ने किया अपनी मां की हत्या

तहरीर दिया गया कि मेरी सढुवाईन लालमुनी देवी पत्नी स्व. लक्ष्मण मौर्या की एक पुत्री है। जमीन अपने नाम कराने को लेकर आये दिन अपने मां से झगड़ा करती रहती है।

जमीन अपने नाम कराने को लेकर युवती ने किया अपनी मां की हत्या

🔹 घटना की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्ता को चन्दौली पुलिस टीम ने मौके से लिया अभिरक्षा में
🔹 हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद

By Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

घटना का विवरण:-
दिनांक- 16.05.2024 को वादी मोहन मौर्या पुत्र लालता मौर्या निवासी मरूई, थाना सैयदराजा, चन्दौली द्वारा तहरीर दिया गया कि मेरी सढुवाईन लालमुनी देवी पत्नी स्व. लक्ष्मण मौर्या की एक पुत्री है। जमीन अपने नाम कराने को लेकर आये दिन अपने मां से झगड़ा करती रहती है। इन्ही सब बातों को लेकर दिनांक 16.05.2024 को समय करीब 10:00 बजे शशि मौर्या (पुत्री) ने घर पर अन्दर चारपाई पर सो रही अपनी मां लालमुनी देवी (50 वर्ष) को लोढा़ व खुरपी से सिर पर मारकर हत्या कर दिया गया है। इस तहरीर के आधार पर थाना चन्दौली में मु.अ.सं. 108/24 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया। 

गिरफ्तारी विवरण:-
दिनांक 16.05.2024 को थानाप्रभारी चन्दौली मय हमराह महिला आरक्षी के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मु0अ0सं0 108/24 धारा 302 भादवि थाना व जनपद चन्दौली से सम्बंधित अभियुक्ता शशि मौर्या पत्नी कमलेश सिंह निवासी फुल्ली थाना सकलडीहा जिला चन्दौली हाल पता पुत्री स्व0 लक्ष्मण मौर्या निवासी झाँसी थाना व जिला चन्दौली को महिला हमराह द्वारा मृतका के घर के कमरे से गिरफ्तार कर लिया गया । 

पंजीकृत अभियोग
मु.अ.सं. 108/24 धारा 302 भादवि, थाना चन्दौली। 

बरामदगी
लोढा़
लोहे की खुरपी 

अभिरक्षा में अभियुक्ता का विवरण:-
शशि मौर्या पत्नी कमलेश सिंह निवासी फुल्ली थाना सकलडीहा जिला चन्दौली हाल पता पुत्री स्व0 लक्ष्मण मौर्या निवासी झाँसी थाना व जिला चन्दौली ।

                              घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय का मीडिया को बयान 

गिरफ्तरी/घटना का दिनांक व समयः-
 दिनांक 16.05.24 

गिरफ्तारी टीम
1. प्रभारी निरीक्षक श्री गगन राज सिंह थाना व जिला चन्दौली 
2. उ0नि0 श्री राजेश सिंह थाना व जिला चन्दौली
3. का0 मुकेश कुमार थाना व जिला चन्दौली
4. म0का0 विभा त्रिवेदी थाना  व जिला चन्दौलीशामिल रहे |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |