स्वीप आईकॉन राकेश रौशन की अपील, एक जून को जरूर करें मतदान

स्वीप आईकॉन राकेश रौशन की अपील, एक जून को जरूर करें मतदान

लोकतंत्र का महापर्व आगामी 01 जून को है। इसी दिन हमारे जिले चंदौली में मतदान होना है। पांच साल में एक बार होने वाले इस चुनाव से ही देश की प्रगति का रास्ता खुलता है।

स्वीप आईकॉन राकेश रौशन की अपील,  एक जून को जरूर करें मतदान

समाज के पढ़े-लिखे लोग दूसरों को मतदान के लिए करें प्रेरित

चंदौली / पूर्वांचल न्यूज प्रिंट । लोकतंत्र का महापर्व आगामी 01 जून को है। इसी दिन हमारे जिले चंदौली में मतदान होना है। पांच साल में एक बार होने वाले इस चुनाव से ही देश की प्रगति का रास्ता खुलता है। इस लिए सभी लोग इस दिन सब काम छोड़कर पहले मतदान करें। यह अपील जनपद के स्वीप आईकॉन राकेश रौशन ने जनपद के समस्त मतदाताओं से की है।

श्री रौशन ने समाज के प्रबुद्ध वर्गों से अनुरोध किया है कि यदि आपके आसपास या घर परिवार में कोई दिव्यांग, बुजुर्ग, थर्ड जेंडर, या महिला मतदान करने में अरुचि दिखाए तो उसे मतदान का महत्व समझाते हुए बूथ तक मतदान के लिए जरूर भेजें। लोगों के मन में यह धारणा बनी रहती है कि हमारे एक वोट देने से क्या हो जायेगा। किंतु यह धारणा गलत है। एक वोट से ही कोई जीत जाता है और एक वोट से ही किसी की हार हो जाती है। 

इतना ही नहीं एक वोट से ही सरकार बन जाती है और एक वोट से ही सरकार गिर भी जाति है। भारतीय संविधान ने भारत के सभी नागरिकों को बिना किसी भेदभाव के मतदान का समान अधिकार दिया है। हमारे भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबसूरती यह है कि यहां छोटे-बड़े, अमीर गरीब, राजा रंक आदि सभी के मत का महत्व एक समान है।

अतः जनपद के सभी मतदाता 01 जून को जातिवाद, क्षेत्रवाद, भाषावाद से ऊपर उठकर बिना किसी के प्रलोभन में पड़े एक अच्छे व्यक्ति के पक्ष में मतदान जरूर करें।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें