उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार करते हुए "रोड नहीं तो वोट नहीं" का पोस्टर लगाया।
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट / सिद्धार्ध नगर | उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण का मतदान शुरू है. यह चुनाव यूपी की 14 सीटों पर हो रहा है. ऐसे में आज आपको हर तरफ से कई तरह के सवाल सुनने को मिल रहे हैं |
जहां कुछ स्थानों से पत्रकारों को निष्कासित किये जाने की खबर है तो और कुछ गांवों में प्रतिनिधियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में है, जहां सिद्धार्थनगर लोकसभा सीट पर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया और तख्तियां लगा दीं, जिन पर लिखा था, 'रोड नहीं तो वोट नहीं।'
सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिसहना, पोखरा काजी, जमोती डीह, जमोटा के ग्रामीणों ने गांव में बैनर-पोस्टर लगाकर और रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए डुमरियागंज लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का एलान किया है।
बता दें कि आज यानी शनिवार सुबह से वोटिंग शुरू हो रही है. लेकिन इस लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग के बहिष्कार के चलते करीब डेढ़ घंटे बाद भी अब तक एक भी वोट नहीं डाला जा सका |