आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने कहा , जनता के सवाल नहीं उठानें वालों से नहीं जनता के मुद्दे पर संघर्षों से होगा विकास |
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट / चकिया , चंदौली | रोजगार , जमीन , शिक्षा , स्वास्थ्य , शुद्ध पेयजल सहित जनता के जीवन से जुड़े मुद्दे पर भाजपा गठबंधन को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए ! उक्त बातें आईपीएफ द्वारा जारी चुनाव 2024 ऐजेण्डा पर बातचीत रखते हुए आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने कहा |
उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र मोदी जी के गारंटी से जनमुद्घें से गायब हैं ! दरअसल बड़े पूंजी घरानों की सेवा में लगी मोदी जी सरकार की झोली जनता के लिए खाली हैं वहीं अन्य पार्टी को भी जनता के जीवन से जूडे मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए दलित-आदिवासी व वनाश्रित बाहुल्य राबर्ट्सगंज लोकसभा को आरएसएस अपनी प्रयोगस्थली के बतौर विकसित करना चाहता है और नागरिक अधिकार आंदोलन और राजनीतिक असहमति को दबा देना चाहता है।
इसीलिए नागरिक, राजनीतिक आंदोलन का प्रशासन के माध्यम से दमन करने पर आमादा है, इस चुनाव में इसका प्रतिकार किया जायेगा। सावरकर विचार के प्रयोगस्थली के बतौर इस क्षेत्र को कतई बनने नहीं दिया जायेगा। उसके फासीवादी सांस्कृतिक, राजनीतिक अभियान को जन संस्कृति और लोकप्रिय लोकतांत्रिक आंदोलन से मुकाबला करना होगा।
कहा कि नौगढ़ व चकिया के पहाड़ी इलाकों में हालात इतने खराब हैं कि पीने का शुद्ध पानी नही मिलता है। कई क्षेत्रों में आवागमन तक के साधन नहीं हैं। इस क्षेत्र में प्रदूषित पानी से बच्चों की मौते होती हैं और इलाज के अभाव मे लोग मलेरिया ,टाईफाइड आदि बीमारी से मरते हैं। यहां के पिछड़ेपन के लिए सत्ता में आये दल व जनप्रतिनिधि जिम्मेदार हैं। कोल जैसी मशहूर जाति को जनजाति का दर्जा तक नहीं मिला है। लोकसभा में सांसद की लगभग आवाज बंद रहीं हैं |
➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें ||नौगढ में वनाधिकार के तहत जमीन पर अधिकारखाली वन भूमि पर फलदार वृक्ष लगाने का अधिकारआवागमन के लिए सरकारी बस , आधुनिक अस्पताल, उच्च डिग्री कालेज, शुद्ध पेयजल, रोजगार, सहकारी समिति द्वारा ब्याजमुक्त कर्ज देने का नौगढ में मुद्दे हैं जिन पर भाजपा गठबंधन से लोकसभा सांसद रहें हैं मौनइसलिए लोकसभा चुनाव में जनमुद्दों को उठाया जाना जरूरी हैं |