लखनऊ लोकसभा सीट से भारतीय गठबंधन के प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा के पक्ष में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राजधानी में रोड शो किया |
लखनऊ, पूर्वाचल न्यूज प्रिंट। लखनऊ लोकसभा सीट से भारतीय गठबंधन के प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा के पक्ष में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राजधानी में रोड शो किया. रोड शो केडी सिंह बाबू स्टेडियम से शुरू होकर जीपीओ पार्क पर समाप्त हुआ।
रोड शो में हजारों समर्थक शामिल हुए. करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे रोड शो में जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर सपा मुखिया अखिलेश यादव और सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा का स्वागत किया. जिसमें कारोबारी, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग शामिल थे.
इस मौके पर समर्थकों ने सपा मुखिया अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. समर्थकों ने कहा कि 4 जून के बाद जो नतीजे आएंगे, उसमें देश में पीडीए की सरकार बनेगी.