लोकतंत्र की मजबूती के लिए निर्भीक होकर करें मतदान : प्रो. उदयन मिश्र प्राचार्य

लोकतंत्र की मजबूती के लिए निर्भीक होकर करें मतदान : प्रो. उदयन मिश्र प्राचार्य

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली के समन्वय से मतदाता जागरूकता संगोष्ठी व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

लोकतंत्र की मजबूती के लिए निर्भीक होकर करें मतदान :  प्रो. उदयन मिश्र प्राचार्य

लोकसभा चुनाव में मतदान कर अपना कर्तव्य निभाएं -राजेश कुमार तिवारी प्रबंधक

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / चंदौली। लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुगलसराय के न्यू कैम्पस नियामताबाद में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली के समन्वय से मतदाता जागरूकता संगोष्ठी व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी में वक्ताओं ने चंदौली लोकसभा में 1 जून  को होने वाले मतदान के सम्बंध में युवा मतदाताओं को जागरूक कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा निर्वाचन सहभागिता (स्वीप ) कार्यक्रम के तहत केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से संवाद व संगोष्ठी पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा 10 सही जवाब देने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन भी किया गया।

      संगोष्ठी में छात्रों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश है और चुनाव ही इस महान लोकतंत्र का जीवन है l हम सभी मतदाताओं का कर्तब्य है कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग करें l उन्होंने कहा कि निर्भीक होकर ,धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करें l

लोकतंत्र की मजबूती के लिए निर्भीक होकर करें मतदान :  प्रो. उदयन मिश्र प्राचार्य

     महाविद्यालय के  प्रबंधक  राजेश कुमार तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की लोकतान्त्रिक ब्यवस्था की खूबसूरती है कि देश की जनता को अपनी सरकार चुनने  का अधिकार है lउन्होंने कहा की मतदान सबसे बड़ा दान है हम सभी मतदाताओं का कर्तव्य  है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए  स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाये  रखते हुए एक जून को सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान में अपना बहुमूल्य मतदान अवश्य करें l

       क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, वाराणसी डॉ. लालजी ने कहा कि मतदान का दिन हर मतदाता के लिए राष्ट्रीय पर्व और गौरव का दिन है l हर मतदाता के मतदान का मूल्य एक समान है l डॉ. लालजी ने मतदाता पहचान के विभिन्न विकल्प आयोग द्वारा दिए गये हैं जिसमें आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो युक्त पास बुक, मनरेगा जाब कार्ड आदि हैं के बारे में विस्तार से छात्रों को बताया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अंत में प्राचार्य ने उपस्थित लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलायी गई।

मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान  के तहत बड़ी संख्या में लोगों ने बैनर पर हस्ताक्षर भी किये l प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पूछे गये सवाल का सही जबाब बताने वाले दस विजेता क्रमशः हंशिता पाठक, अंजलि यादव, सुनैना, धर्मेंद्र पटेल, अंचल गुप्ता, संतोष यादव,, अंजलि तिवारी, स्वाति और अनुपमा जायसवाल रहीं जिन्हे केंद्रीय संचार ब्यूरो की तरफ  से पुरस्कार प्रदान किया गया l सीबीसी के कलाकार भैया लाल एवं उनकी टीम ने लोक संगीत के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। वाराणसी जनपद क्षेत्र में आने वाले चंदौली लोकसभा क्षेत्र में जागरूकता वैन से भी प्रचार प्रसार किया गया l

  कार्यक्रम में महाविद्याल के वरिष्ठ प्रो. वंदना ओझा, प्रो. संजय कुमार पाण्डेय, प्रो अरुण पाण्डेय, प्रो. अजित कुमार त्रिपाठी, प्रो राजीव कुमार, डॉ. हेमंत, प्रो. अर्पित, डॉ. भावना, डॉ. हर्ष, एवं डॉ. संजय प्रताप,दूरदर्शन के मनोज त्रिपाठी सहित महाविद्याल परिवार अन्य सदस्य और छात्र - छात्राएं शामिल रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें