रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने कुंडा में मंच से किया बड़ा ऐलान, कहा: कोई ऐसा प्रत्याशी नहीं जिसकी वो जिम्मेदारी ले सकें, सुनिए।#RajaBhaiya #BJP #Kunda #Pratapgarh pic.twitter.com/QsYe1jIdts
— UP Tak (@UPTakOfficial) May 14, 2024
राजा भैया के इस फैसले को बीजेपी के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है. कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान सभी से बातचीत के बाद राजा भैया ने यह फैसला लिया. उन्होंने मीडिया से कहा कि प्रतापगढ़ में जनसत्ता दल का कोई उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ रहा है. हमें अपने लोगों से लगातार सलाह मिल रही थी.' इसी उद्देश्य से कार्यकर्ता सम्मेलन का भी आयोजन किया गया |
आज राजभवन बेंती में आयोजित बैठक में उमड़े विशाल जनसमुद्र को संबोधित करते हुए जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री राजा भइया जी ने कहाकि जिस दल का प्रत्याशी आपकी कसौटी पर खरा उतरे, उसे अपने स्वविवेक से सोच समझकर मतदान करें... pic.twitter.com/VM2iJNq0Ue
— Jansatta Dal Loktantrik (@JSDL_Official) May 14, 2024
धनंजय सिंह ने बीजेपी को समर्थन देने का किया ऐलानउधर, पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने राष्ट्रवादी नौजवान सभा के बैनर तले कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इंटर कॉलेज, सेरवां, जौनपुर में आयोजित सम्मेलन में धनंजय सिंह ने ब्लॉक प्रमुखों, जिला पंचायत सदस्यों और जिला समर्थकों से आह्वान किया। विस्तृत चर्चा के बाद उन्होंने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया. धनंजय की घोषणा के बाद जौनपुर से बीजेपी प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह की चुनावी रणनीति मजबूत हो जाए
आज बेंती राजमहल के प्रांगण में कार्यकर्ता सम्मेलन के उपरांत मीडिया बंधुओं के प्रश्नों पर अपना पक्ष रखते हुए जनसत्ता दल सुप्रीमो मा. श्री (@Raghuraj_Bhadri) राजा भइया जी। pic.twitter.com/guCuKKZ2zH
— Jansatta Dal Loktantrik (@JSDL_Official) May 14, 2024
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |