जनपद न्यायालयों में राज्य सरकार की तरफ से पैरवी हेतु दिनांक 6-5-2024 से 14 दिनों अर्थात दिनांक19-5-2024 तक के लिए हुए नामित |
जिला शासकीय अधिवक्ता चंद्रकांत यादव के सेवा निवृत होने के बाद खाली हुई सीट
चंदौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट । जिला शासकीय अधिवक्ता चंद्रकांत यादव के सेवा निवृत होने के बाद खाली हुई सीट पर अतिरिक्त कार्यों को राज्य सरकार का पक्ष रखने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई। एडवोकेट रमाशंकर खरवार को जिला शासकीय अधिवक्ता दीवानी का प्रभार मिल गयी है |
जिलाधिकारी चंदौली के स्वीकृत आदेश दिनांक 3,5,2024के अनुपालन में रमाशंकर खरवार उपजिला शासकीय अधिवक्ता दीवानी जनपद चंदौली को मा 0 जनपद न्यायालयों में राज्य सरकार की तरफ से पैरवी हेतु दिनांक 6,5,2024 से 14 दिनों अर्थात दिनांक19,5,2024 तक के लिए नामित किया जाता है।यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गया है।