मोदी सरकार के दस साल जनता के लिए रहा दुःखद : अजय राय

मोदी सरकार के दस साल जनता के लिए रहा दुःखद : अजय राय

मोदी सरकार के पिछले दस साल में "अच्छे दिन"  व "सबका विकास " का नारा खोखला साबित हुआ है | देश के वंचित व पीड़ित तबका का कोई भी वादा पूरा नहीं किया | 

मोदी सरकार के दस साल जनता के लिए रहा दुःखद  : अजय राय
आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय

चकिया /चन्दौली  | मोदी सरकार के पिछले दस साल में "अच्छे दिन"  व "सबका विकास " का नारा खोखला साबित हुआ है | देश के वंचित व पीडित तबका का कोई भी वादा इन्होने नहीं पूरा किया ,मोदी राज में विकास चुने हुए कार्पोरेट व एका एकाधिकार प्राप्त व्यापारिक घरानों तक ही सीमित रहा है  | 

सत्तारूढ़ एनडीए सरकार निरंतर उदार साम्राज्यवादी वैश्वीकरण की नीतियों का पालन कर रही है जिसकी शुरुआत कांग्रेस की सरकार ने की थी आज 1% आबादी ने तीन हिस्सा परिसंपत्तियों पर कब्जा बनाया है|  एनडीए सरकार ने देश के युवाओं को हर साल दो करोड़ रोजगार उपलब्ध कराने का वादा किया था लेकिन दो लाख भी प्रतिवर्ष रोजगार उपलब्ध नहीं करा पाई आज बेरोजगारी चरम पर है | आवश्यक वस्तुओं का दाम आसमान छू रही है सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मोदी सरकार ने ध्वस्त कर दिया है | 

मोदी सरकार की हर नीतियां गरीब विरोधी -जन विरोधी किसान विरोधी है इसलिए मोदी सरकार अपनी इन नीतियों को बदलें नहीं तो जनता निजाम को बदल देगी | 

 उक्त बातें आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने कहा  कि मोदी सरकार का भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने  और काले धन को वापस लाने का वादा मजाक बन गया है |  इनके राज में रोज नए नए घोटाले सामने आ रहे हैं , भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने और काले धन वापस लाने के लिए यह सरकार ने कुछ नहीं किया | लोकपाल तक यह  सरकार नहीं पेश कर पाई  जो इन्होने वादा किया था आज मोदी  सरकार  पूंजीपतियों   का तो कर्ज माफ कर रही है लेकिन किसानों के संपूर्ण कर्ज माफी पर मुकर गई |

 सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |