IT raid on footwear traders Agra: फुटवियर कारोबारियों द्वारा टैक्स चोरी के आरोप पर आयकर विभाग के अधिकारी शनिवार दोपहर तीन बजे तीनों कारोबारियों के शोरूम पर पहुंचे और खरीदारी करने आए लोगों को वहां से हटाकर तलाशी अभियान शुरू किया |
IT Raid in Agra Shoe Traders / purvanchalnewsprint.co.in: यूपी के आगरा में तीन बड़े फुटवियर कारोबारियों के यहां आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान आईटी टीम को बड़ी मात्रा में रकम बरामद हुई. कई दस्तावेज भी जब्त किये गये. आगरा आयकर विभाग की कार्रवाई से अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
कर चोरी की रिपोर्टिंग के लिए ऑपरेशन
बता दें कि आयकर विभाग की टीम शनिवार को फुटवियर कारोबारी बीके शूज और मंशू फुटवियर और एक अन्य फुटवियर कारोबारी के ठिकानों पर पहुंची थी. बताया गया कि विभाग की टीम ने प्रतिष्ठान के अलावा व्यवसायियों के घरों पर भी धावा बोला. बताया जा रहा है कि टैक्स हेराफेरी और आय से अधिक संपत्ति की सूचना के आधार पर आयकर विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है.
उनके स्थान पर आक्रमण किया
बताया गया कि आईटी टीम ने सुभाष बाजार स्थित बीके शूज और धाकरान जंक्शन स्थित मंशु फुटवियर पर करीब 5 घंटे तक छापेमारी की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 4 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद होने की बात कही जा रही है. आईटी टीम ने कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं.
दोपहर 3 बजे टीम पहुंची
फुटवियर व्यापारियों द्वारा टैक्स चोरी की सूचना पर आयकर अधिकारी शनिवार दोपहर तीन बजे तीनों व्यापारियों के शोरूम पर पहुंचे और खरीदारी करने आए लोगों को हटाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। फिलहाल हमला जारी है. आयकर विभाग की टीमें फाइलों और उपकरणों की जांच कर रही हैं।