कुछ समय पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अखिल भारतीय गठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया |
![]() |
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी का रथ फंसा नहीं है बल्कि धंस गया |
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट/लखनऊ। कुछ समय पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अखिल भारतीय गठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया |
सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष ने जहां बीजेपी सरकार पर आरक्षण खत्म करने और देश को बांटने का आरोप लगाया, वहीं अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य सरकार में बीजेपी के अब तक के कार्यकाल पर बड़े सवाल उठाए.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के 10 साल और यूपी की 7 साल की सरकार में उनकी बातें और वादे झूठे निकले. हाल ही में वोटिंग के दौरान उनका बूथ किसी लुटेरी कमेटी की तरह नजर आया.
अखिलेश यादव ने कहा कि चौथे चरण का चुनाव खत्म हो गया है. भाजपा के झूठ को जितने पहाड़ चढ़ने थे उतने उतरने लगे। 4 जून को प्रेस स्वतंत्रता और मीडिया मुक्ति दिवस होगा।
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी का रथ फंसा नहीं बल्कि डूब गया है. इसलिए उनकी भाषा बदल गयी है. नकारात्मक राजनीति का समय ख़त्म हो गया है. उन्होंने कहा कि जनता बदलाव चाहती है और 4 जून को नई अखिल भारतीय गठबंधन सरकार बनेगी.
रोटी, कपड़ा और मकान
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 15, 2024
पर सबसे पहले संविधान
आज लखनऊ में कांग्रेस व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्षों की उपस्थिति में इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता में:
- संविधान, आरक्षण, लोकतंत्र बचाने;
- अमीर-ग़रीब का अंतर मिटाने;
- सबके हक़ की रक्षा करने के लिए इंडिया गठबंधन की सरकार… pic.twitter.com/MYAHWTYGcF
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार में किसानों के लिए काले कानून आए, किसानों को थार से रौंदा गया, एमएसपी नहीं दी गई. यूपी में भारतीय गठबंधन 79 सीटें जीत रहा है, क्विटो में घमासान जारी है. अखिलेश यादव ने युवाओं को लेकर भी बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ-साथ युवा भी बीजेपी सरकार से ज्यादा नाराज हैं. परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के पेपर लीक हो रहे हैं. इसलिए इस बार बदलाव जरूर होंगे.
उन्होंने कहा कि ये लोग संविधान के साथ-साथ हमारी जान के भी पीछे हैं. कोरोना वैक्सीन पर चल रही बातचीत में भी अखिलेश यादव बीजेपी के खिलाफ बोलने से नहीं रुके, उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाकर सभी की जान खतरे में डाल दी गई है.