जन प्रतिनिधियों के उपेक्षात्मक रवैये से ग्रामीण हुए नाराज , काम नहीं तो वोट नहीं का लगाया नारा

जन प्रतिनिधियों के उपेक्षात्मक रवैये से ग्रामीण हुए नाराज , काम नहीं तो वोट नहीं का लगाया नारा

 सैयदराजा विधानसभा के महुजी गांव के निषाद बस्ती में आज तक विकास कार्य नहीं किये जाने से लोग नाराज हैं । 

जन प्रतिनिधियों के उपेक्षात्मक रवैये से ग्रामीण हुए नाराज , काम नहीं तो वोट नहीं का लगाया नारा

 पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / धीना,चंदौली | स्थानीय थाना क्षेत्र और सैयदराजा विधानसभा के महुजी गांव के निषाद वस्ती में आज तक विकास कार्य नहीं किये जाने से लोग नाराज हैं । मंगलवार को भाजपा बूथ अध्यक्ष विन्देश्वरी निषाद एव अन्य गांव की महिलाएं गांव की काली मंदिर पर एकत्र होकर चुनाव में जनप्रतिनिधियों को विरोध करने का राग अलापी ।

ग्रामीणो का कहना है की निषाद बस्ती गंगा कटान की दंश झेल रही है साथ ही आज तक आवागमन का कोई मार्ग ठीक से नही बनाया गया । चुनाव के समय ही नेता वोट के लिए आते है और लंबे चौड़े वायदे करके वोट ले लेते है। फिर हम ग्रामीणो की समस्या भूल जाते है । ग्रामीणो ने चेताया अबकी बार हमारी बात नही सुनी गयी तो हम इसका जबाब अवश्य देगे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें