सैयदराजा विधानसभा के महुजी गांव के निषाद बस्ती में आज तक विकास कार्य नहीं किये जाने से लोग नाराज हैं ।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / धीना,चंदौली | स्थानीय थाना क्षेत्र और सैयदराजा विधानसभा के महुजी गांव के निषाद वस्ती में आज तक विकास कार्य नहीं किये जाने से लोग नाराज हैं । मंगलवार को भाजपा बूथ अध्यक्ष विन्देश्वरी निषाद एव अन्य गांव की महिलाएं गांव की काली मंदिर पर एकत्र होकर चुनाव में जनप्रतिनिधियों को विरोध करने का राग अलापी ।
ग्रामीणो का कहना है की निषाद बस्ती गंगा कटान की दंश झेल रही है साथ ही आज तक आवागमन का कोई मार्ग ठीक से नही बनाया गया । चुनाव के समय ही नेता वोट के लिए आते है और लंबे चौड़े वायदे करके वोट ले लेते है। फिर हम ग्रामीणो की समस्या भूल जाते है । ग्रामीणो ने चेताया अबकी बार हमारी बात नही सुनी गयी तो हम इसका जबाब अवश्य देगे।