विद्युत् उपकेंद्रों पर लगे ट्रांसफार्मर जिससे क्षेत्र में विद्युत् आपूर्ति कर लोड को संभालने की क्षमता उनके ऊपर है वहीं वे भी इस भीषण गर्मी में हाफ रहे हैं |
पानी के प्रेशर से किया जा रहा ठंडा
By Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
चंदौली जनपद के कस्बा कमालपुर में स्थापित 33/11के वी उपकेंद्र कमालपुर इस भीषण गर्मी में उपकेंद्र परलगाए गये ट्रांसफार्मर गर्म हो जाने से उनकी सुरक्षा हेतु ठढे पानी के प्रेशर से वहां कार्यरत सब स्टेशन आपरेटर, लाइन मैनों द्वारा अवर अभियंता कमालपुर की देख रेख में रोस्टरिंग कर क्षेत्र में विद्युत् आपूर्ति की जा रही है | आवाजापुर पावर हाउस पर लगा 5MVA का ट्रांसफार्मर कुलिंग किया जा रहा |
पुरे देश में पड़ रही प्रचंड गर्मी से जहाँ मानव पशु पक्षी तो बेहाल हैं ही वहीं दूसरी तरफ विद्युत् उपकेंद्रों पर लगे ट्रांसफार्मर जिससे क्षेत्र में विद्युत् आपूर्ति कर लोड को संभालने की क्षमता उनके ऊपर है वहीं वे भी इस भीषण गर्मी में हाफ रहे हैं |
कमालपुर पावर हाउस पर लगा ट्रांसफार्मर कुलिंग किया जा रहा
प्रदेश में विगत एक हफ्ते से पड़ रही भीषण गर्मी से विद्युत् लोड भी बढ़ गया है |वहीं अब विजली विभाग अपने अपने सब स्टेशन पर लगे ट्रांसफर्मरों को समय समय पर पाइप से पानी का छिड़काव कर, कूलर लगाकर उन्हें सुरक्षित तापमान तक रखा जा रहा है |
आवाजापुर पावर हाउस पर लगा 5MVA का ट्रांसफार्मर कुलिंग
वहीं 33/11के वी ए उपकेंद्र कमालपुर पर तैनात अवर अभियंता विद्युत् डालचंद के आदेशानुसार वहां कार्यरत सब स्टेशन आपरेटर प्रशांत कुमार वर्मा, आयुष पटेल,रमाशंकर तिवारी, लाइन मैन गुड्ड, मुन्ना अंसारी, सद्दाम, बजरंगी,विपिन,, राजू द्वारा पानी का छिड़काव किया जा रहा है ताकि क्षेत्र में विद्युत् आपूर्ति बहाल रहे |वहीं अवर अभियंता विद्युत डालचंद ने लोगों से अपील किया है कि अनावश्यक बिजली के उपकरण न चलाएं वल्ब वगैरह अनावश्यक न जलाएं |