कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार सभागार में प्रत्याशियों के आय व्यय का होगा मिलान

कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार सभागार में प्रत्याशियों के आय व्यय का होगा मिलान

लोकसभा क्षेत्र-76 चन्दौली में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर के निरीक्षण का स्थल कोषागार कलेक्ट्रेट परिसर होगा | 

कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार सभागार में प्रत्याशियों के आय व्यय का होगा मिलान


चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर के मिलान की तिथि का हुआ निर्धारित

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

 चंदौली / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट । जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में लोकसभा क्षेत्र-76 चन्दौली में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर के निरीक्षण का स्थल कोषागार कलेक्ट्रेट परिसर, चन्दौली में समस्त प्रत्याशियों से अपेक्षा है कि प्रथम लेखा मिलान दिनांक 20.05.2024 दिन सोमवार को, द्वितीय लेखा मिलान दिनांक 24.05.2024 दिन शुक्रवार को, तृतीय लेखा मिलान दिनांक 29.05.2024 दिन बुद्धवार को समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक सुनिश्चित किया गया है। निर्धारित तिथियों में लेखा मिलान हेतु प्रत्याशी स्वयं अथवा प्रत्याशी द्वारा अधिकृत/नामित प्रतिनिधि निर्वाचन व्यय से सम्बन्धित समस्त बिल, बाउचर, बैंक स्टेटमेण्ट, कैशबुक, आय-व्यय पंजिका इत्यादि अभिलेखों सहित व्यय अनुवीक्षण सेल में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |