चंदौली में दरोगा जी पशु तस्करों को घुस लेकर छोड़ते थे ! एसपी ने कराई जांच , हुए गिरफ्तार

जनपद के चकरघट्टा थाना प्रभारी को भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है | थाना प्रभारी की गिरफ्तारी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया  है | 

चंदौली में दरोगा जी पशु तस्करों को घुस लेकर छोड़ते थे ,एसपी ने कराई जांच , हुए गिरफ्तार

एसपी चंदौली के मुताबिक किसी अभियुक्त को छोड़ने के बदले घूस मामले में एक्शन हुआ 

➧ शिकायत मिलने पर  सीओ चकिया की जाँच में दोषी पाए जाने के बाद यह हुयी गिरफ्तारी 

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ /
चंदौली ,पूर्वांचल न्यूज प्रिंट |  जनपद के चकरघट्टा चौकी प्रभारी को भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है | थाना प्रभारी की गिरफ्तारी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया  है | प्राथमिक तौर पर अभी एक अभियुक्त को छोड़ने के लिए पैसा मांगने के शिकायत की जांच के बाद यह गिरफ्तारी की गई है | एसपी चंदौली डॉक्टर अनिल कुमार ने इसकी पुष्टि की है | 

 बताते हैं कि पूर्व में गौ-तस्करी से जुड़े अवैध वसूली के मामले में दीवान संतोष यादव की संलिप्त पाई गई थी , ऑडियो वायरल होने के बाद खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था | फिर इसके बाद वह फरार हो गया और फिर हाईकोर्ट इलाहाबाद से उसे जमानत भी मिल गई | इस दौरान वह इसी थाना क्षेत्र में देखा गया | जब जांच आगे बढ़ी तो इस पूरे मामले में थाना प्रभारी की सांठगांठ भी सामने आ गई | 

थाना चकरघट्टा के पुलिस विभाग के एक कर्मचारी द्वारा एक महिला से गो तस्कर को छोड़ने के एवज में एक लाख रुपये अवैध रुप से माँगने से सम्बन्धित तथ्य व विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान प्रकाश आए निरीक्षक के गिरफ्तारी व अग्रिम विधिक कार्यवाही के सम्बन्ध में अपुअ (आप0) का वक्तव्य । pic.twitter.com/Cxz7IX6qZE

— Chandauli Police (@chandaulipolice) May 3, 2024

 जिसके बाद एसपी चंदौली डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देश पर इस मामले की जांच सीओ चकिया को सौंपी गयी | आज सीओ के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने एसएचओ सुधीर आर्य को हिरासत में ले लिया  और साथ ही उसी थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया |  हालांकि अभी पूरे मामले में कार्रवाई प्रचलित है |

बताते हैं कि आरोपी सुधीर आर्य जीआरपी मुगलसराय में भी रह चुके हैं  और वहां पर भी अपने काले-कारनामों को लेकर बराबर सुर्ख़ियों में बने रहते थे | अपुअ (आप0) के मुताबिक किसी अभियुक्त को छोड़ने के बदले घूस  के मामले में एक्शन लिया गया है | शिकायत मिलने पर सीओ चकिया की जाँच में दोषी पाए जाने के बाद यह गिरफ्तारी हुई  है | 



 सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें ||