प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमालपुर के चारों तरफ लगा जंगली घास-फुस का अम्बार

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमालपुर के चारों तरफ लगा जंगली घास-फुस का अम्बार

जहाँ केंद्र व प्रदेश सरकार साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रही है वहीं जनपद चंदौली के विकास खंड धानापुर अंतर्गत कस्बा कमालपुर में स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चारो तरफ जंगली घास का अम्बार लगा हुआ है |
 
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमालपुर के चारों तरफ लगा जंगली घास-फुस का अम्बार

स्वास्थ्य कर्मी और इलाज कराने आनेवाले मरीज उनके परिजन को हो रही परेशानी

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

जहाँ केंद्र व प्रदेश सरकार साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रही है वहीं जनपद चंदौली के बिकास खंड धानापुर अंतर्गत कस्बा कमालपुर में स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चारो तरफ जंगली घास का अम्बार लगने से उक्त अस्पताल पर स्वास्थ्य लाभ लेने आने वाले मरीजों और वहां कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को घोर परेशानी उठानी पड़ रही है | 

 इस भीषण गर्मी के समय में जहरीले जंतुओं के निवास हो जाने से कभी भी कोई भारी हादशा से इनकार नहीं किया जा सकता |लोगों को जीवन प्रदान करने वाला स्वास्थ्य केंद्र कमालपुर खुद जंगली घास से घिर जाने से अपने को असहाय महसूस कर रहा है |यहां कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी और इलाज कराने आ रहे मरीज और उनके परिजन विकट जिंदगी जीने को मजबूर हैं |

इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर के प्रभारी डाक्टर रमेश प्रसाद राम से पूर्वांचल न्यूज प्रिंट के ब्यूरो चीफ चंदौली दिवाकर राय नेउनके मोबाइल फोन पर इस संबंध में वार्ता किया तो उन्होंने बताया कि मेरे संज्ञान में है जल्द ही घास की कटाई करा दी जाएगी |जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ लेने में परेशानी न हो सके |

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी चंदौली का ध्यान इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमालपुर की तरफ आकृष्ट कराकर जंगली घासों को कटवाकर साफ सफाई कराकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किये जाने की मांग की है |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें