मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को 01 अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर स्थानीय थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है |
![]() |
मुगलसराय पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार |
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पेशेवर/आदतन आपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई
By-Diiwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध के रोकथाम हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक व अनिरुद्ध सिंह क्षेत्राधिकारी पीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को 01 अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर स्थानीय थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
आज उ0नि0 अमित सिंह चौकी प्रभारी जलीलपुर मय हमराह को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो अवैध तमंचा व कारतूस के साथ वाराणसी की तरफ से जलीलपुर डॉट पुल की तरफ आ रहा है जो आने जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों के मोबाइल फोन छिनैती कर भाग जाता है।
उपरोक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए उ0नि0 अमित कुमार सिंह मय हमराह द्वारा जलीलपुर डॉट पुल के छिपकर इंतजार करने लगे कुछ समय बाद संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। और उस व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया गया किन्तु मौजूदा पुलिस बल द्वारा घेराबंदी करके पकड़ लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
नाम पता अभियुक्तगण-
1. शैलेश कुमार उर्फ सोनू पुत्र स्व0 भोलानाथ निवासी रघुनाथपुर थाना सारनाथ जिला वाराणसी उम्र करीब 34 वर्ष ।
अपराधिक विवरण –
1.मु0अ0सं0 172/24 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
2. मु0अ0सं0 366/2017 धारा 379/411 थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी
विवरण बरामदगी –
1. 01 चमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 अमित सिंह चौकी प्रभारी जलीलपुर थाना मुगलसराय चन्दौली ।
2. हे0का0 विवेकानन्द सिंह बघेल कोतवाली मुगलसराय चन्दौली ।
3. हे0का0 वीरेन्द्र सिंह कोतवाली मुगलसराय चन्दौली ।