Chandauli News : : सीएम योगी आज चंदौली में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे

Chandauli News : : सीएम योगी आज चंदौली में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे

यूपी के सीएम योगी आज चंदौली में चुनावी रैली करेंगे. इस जनसभा में लोगों से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेंद्रनाथ पांडे के लिए वोट करने की अपील की जाएगी |
चंदौली समाचार: सीएम योगी आज चंदौली में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे
 सीएम योगी आज चंदौली में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे

चंदौली / पूर्वाचल न्यूज़ प्रिंट। यूपी के सीएम योगी आज चंदौली में चुनावी रैली करेंगे. इस जनसभा में लोगों से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेंद्रनाथ पांडे के लिए वोट करने की अपील की जाएगी. इसके साथ ही वह केंद्र और उसकी यूपी सरकार के विकास कार्यों को समर्थन देने की बात करेंगे. 

सीएम योगी के आगमन और चुनावी सभा को देखते हुए चंदौली प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और सुरक्षा के कड़े कदम उठाए गए हैं. 

सीएम योगी की जनसभा को देखते हुए प्रशासन ने रूट डायवर्ट कर दिया है, जनसभा स्थल पर पहुंचने से पहले हर किसी की बारीकी से जांच की जाएगी. सीएम योगी के दोपहर करीब एक बजे चुनावी जनसभा में पहुंचने की उम्मीद है.

सुरक्षा व्यवस्था के लिए 800 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और यह जनसभा सदर मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज परिसर में होगी , जहां सीएम योगी जनसभा को संबोधित करेंगे.

मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के जनपद आगमन पर रूट डायवर्जन

  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का आगमन व जनसभा का कार्यक्रम महिंद्रा पालीटेक्निक कालेज में प्रस्तावित है। जिसमें यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत निम्नलिखित स्थानों पर रूट डायवर्जन और बैरीकेटिंग की व्यवस्था की गई है। जिनका समय दिनांक-25.05.2024 को प्रातः 06:00 से कार्यक्रम समाप्ति तक होगा ।

1. चहनिया चौराहा-  समस्त प्रकार के भारी वाहनों को चन्दौली की तरफ न आकर उन्हें धानापुर व वाराणसी की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। (जनसभा में आने वाले वाहनों को छोडकर)
2. सघन तिराहा-  समस्त प्रकार के भारी वाहनों को चन्दौली की तरफ न आकर डेढावल चौकी की तरफ से धानापुर डायवर्ट किया जायेगा। (जनसभा में आने वाले वाहनों को छोडकर)
3. सकलडीहा अलीनगर तिराहा- चन्दौली की तरफ आने वाले समस्त वाहनों को अलीनगर की तरफ से अपने गन्तव्य को भेजा जायेगा। (जनसभा में जाने वाले वाहनों को छोडकर)
4. बसारिकपुर तिराहा-  जनसभा में जाने वाले वाहनों को छोडकर समस्त वाहनों को बसारिकपुर नहर से बिछिया मोड़  NH-19  की तरफ से अपने गंतव्य को भेजा जायेगा।
5. पं0कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल- जनसभा में जाने वाले वाहनों के अतिरिक्त समस्त वाहनों को NH-19 से अलीनगर व सैयदराजा की तरफ  को भेजा जायेगा।
6. पुलिस लाइन गेट- जनसभा में जाने वाले वाहनों को NH-19 (हाईवे) चंदौली मझवार स्टेशन के तरफ से भेजा जायेगा तथा अन्य समस्त वाहनों को NH-19 से सैयदराजा की तरफ भेजा जायेगा।
7. डाईवर्जन पावर हाऊस अंडरपास-  जनसभा में जाने वाले वाहनों को चंदौली मझवार स्टेशन के तरफ से भेजा जायेगा तथा अन्य समस्त वाहनों को पुलिस लाइन गेट से NH-19 पर चढाकर सैयदराजा की तरफ भेजा जायेगा ।
8. बिछिया तिराहा (NH-19 कट)-  किसी भी प्रकार के वाहन को बिछिया कट से पुलिस कार्यालय की तरफ नही जाने दिया जायेगा। यह मार्ग केवल कैली रोड से आने वाले वाहनों के लिए रहेगा।
9. चंदौली मझवार स्टेशन कट-  नवनिर्मित पुल की तरफ जनसभा में जाने वाले वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के वाहनों को नही भेजा जायेगा।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें