Chandauli : गेहूं खरीद की धीमी प्रगति पर अपर जिलाधिकारी नाराज

Chandauli : गेहूं खरीद की धीमी प्रगति पर अपर जिलाधिकारी नाराज

अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) अभय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में रबी विपणन वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत गेहूँ  क्रय से सम्बन्धित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। 

गेहूं खरीद की धीमी प्रगति पर अपर जिलाधिकारी नाराज

गेहूं खरीद में लापरवाही बरतने वाले केंद्र प्रभारियों के खिलाफ जारी होगी प्रतिकूल प्रविष्टि

गेहूं खरीद का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए किसानों से करें संपर्क 

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ /चंदौली| अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) अभय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में रबी विपणन वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत गेहूँ  क्रय से सम्बन्धित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। 

अपर जिलाधिकारी द्वारा विगत बैठक में अवशेष सी०एम०आर० वाले जिला प्रबंधकों/ केन्द्र प्रभारियों के विरुद्ध सी०एम०आर० निल न होने की स्थिति में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल गेहूँ क्रय लक्ष्य 110600 मी०टन के सापेक्ष 1297 किसानों से 7102.21 मी0टन (6.42 प्रतिशत) खरीद हो चुकी है, जिसमें अकेले 15.42 प्रतिशत् खरीद खाद्य विभाग की है एवं दूसरे पायदान पर भारतीय खाद्य निगम है।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी क्रय एजेंसियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गेहूं खरीद के प्रति कितनी संवेदनशील है और केन्द्र प्रभारी एवं जिला प्रबंधक गेहूँ क्रय न कर पाने के बहाने बता रहे हैं तथा सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला खाद्य विपणन अधिकारी को क्रय एजेंसी, पी०सी०यू०, एन०सी०सी०एफ० नैफेड यू०पी०एस०एस० के जिला प्रबंधकों द्वारा मात्र 01 प्रतिशत्, 02 प्रतिशत एवं 03 प्रतिशत् गेहूँ खरीद करने के दृष्टिगत उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बैठक के दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुपम कुमार निगम, ए आर कोऑपरेटिव सहित क्रय केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |