प्रयागराज - बूथ के बाहर अराजकतत्वों की पुलिस से झड़प, पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह मौके पर पहुँचे, पुलिस ने रेवती रमण सिंह को हिरासत में लिया, करेली के 60 फिट रोड पर पोलिंग बूथ का मामला.#Prayagraj pic.twitter.com/OXLWbUB847
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 25, 2024
कंपोजिट विद्यालय सिसई में रसोईया द्वारा मतदान कार्मिकों के लिए बनाए भोजन को चखा। रसोईया ने खुद अपने हाथों से भोजन खिलाया। स्वादिष्ट भोजन बनाने पर मेरे द्वारा रसोइयों को पुरस्कृत किया गया।@ceoup @ECISVEEP @SpokespersonECI pic.twitter.com/2XNEfNRs4O
— DM Balrampur (@BalrampurDm) May 25, 2024
उत्तर प्रदेश- दोपहर 3 बजे तक के मतदान प्रतिशत: 43.95
इलाहाबाद- 41.04 प्रतिशत
अंबेडकरनगर- 50.01 प्रतिशत
आजमगढ़- 45.38 प्रतिशत
बस्ती- 47.03 प्रतिशत
भदोही- 42.39 प्रतिशत
डुमरियागंज- 43.96 प्रतिशत
जौनपुर- 43.75 प्रतिशत
लालगंज- 44.63 प्रतिशत
मछलीशहर-43.89 प्रतिशत
फूलपुर- 39.46 प्रतिशत
प्रतापगढ़- 41.87 प्रतिशत
संतकबीरनगर- 43.49 प्रतिशत
श्रावस्ती- 43.50 प्रतिशत
सुलतानपुर- 45.31 प्रतिशत
अमेठी: कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज
— इसराफील खान पत्रकार// اسرافیل خان ولد لعل محمد (@Israfeelkhan786) May 25, 2024
मतदाताओं को वोट देने से रोकने का आरोप
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर: मधुपुर गांव के बूथ संख्या 326 पर समाजवादी पार्टी के एजेंटों व कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सपा के मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया गया। कुछ लोगों द्वारा जबरदस्ती ऐसा किया जा रहा है.
इसकी जानकारी जब समाजवादी पार्टी के नेताओं को हुई तो उन्होंने प्रशासनिक अमले को बुलाया और एक्स से भी शिकायत की। सूचना मिलते ही बाहर मौजूद पुलिस अंदर आ गई और जानकारी जुटाई।
थाना प्रभारी संतोष पाठक ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अलर्ट भी जारी किया. उधर, सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि मतदाताओं को वोट देने से रोका जा रहा है। शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की |