Purvanchal Loksabha Election: संतकबीर नगर के बेलहर थाना क्षेत्र के मंझरिया पठन बूथ पर वोट देने गयी एक बुजुर्ग महिला की तेज धूप के कारण चक्कर आने से मौत हो गयी |
संतकबीर नगर | जनपद के बेलहर थाना क्षेत्र के मंझरिया पठन बूथ पर वोट देने गयी एक बुजुर्ग महिला की तेज धूप के कारण चक्कर आने से मौत हो गयी | इस घटना की जानकारी मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया.
वृद्ध महिला लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार दोपहर करीब 12 बजे मतदान करने पहुंची थी । उधर, बेलहर थाने के मंझरिया पठान बूथ पर जलधारी की 70 वर्षीय पत्नी बसंत अपने रिश्तेदारों के साथ वोट देने गईं थी ।
जैसे ही केवटलिया केबिन के गेट पर पहुंची, तेज धूप के कारण अचानक उसे चक्कर आने लगा। इससे वह गिरकर बेहोश हो गई। परिजन उसे लेकर सीएचसी मेंहदावल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।