चेकिंग में बाल श्रम करते 02 बच्चों का किया गया रेस्क्यू

चेकिंग में बाल श्रम करते 02 बच्चों का किया गया रेस्क्यू

गुरुवार को थाना क्षेत्र सैयदराजा व चंदौली में बाल श्रम के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। 
 
चेकिंग में बाल श्रम करते 02 बच्चों का किया गया रेस्क्यू

🔹 पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा सम्बन्धित विभागों के साथ लगातार की जा रही चेकिंग
🔹 लोगों एवं नियोजकों को बाल श्रम न कराने हेतु किया जा रहा जागरूक
🔹 चन्दौली पुलिस द्वारा सम्बन्धित विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर किए गए

By- Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

 नवागत पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे  के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री अनिल कुमार यादव  के कुशल मार्गदर्शन में चन्दौली पुलिस के एएचटीयू टीम  मुख्य आरक्षी रतन कुमार सरोज, आरक्षी कार्तिक चौधरी, आरक्षी राम जी धुसिया  व श्रम प्रवर्तन अधिकारी से दिलीप कुमार मौर्य, द्वारा गुरुवार को थाना क्षेत्र सैयदराजा व चंदौली में बाल श्रम के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। 

 अलग-अलग प्रतिष्ठानों से 02 बच्चों को बाल श्रम करते हुए रेस्क्यू किया गया तथा नियोजकों को बाल श्रम न कराने हेतु हिदायत दी गई। जुर्माना एवम चालान की कारवाई श्रम प्रवर्तन अधिकारी चंदौली द्वारा प्रचिलित है

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |