चन्दौली कोतवाली पुलिस टीम ने 03 अभियुक्ता को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार

चन्दौली कोतवाली पुलिस टीम ने 03 अभियुक्ता को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार

बरामदगी व गिरफ़्तारी के आधार पर स्थानीय चन्दौली कोतवाली थाना पर मु0अ0स0 138/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली / Purvanchal News Prin

डॉ. अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के द्वारा जनपद में शराब एंव मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम हेतु दिए गए आदेश/निर्देश के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर व राजेश राय क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली के नेतृत्व में चंदौली पुलिस टीम द्वारा तीन महिला के पास से पांच झोले में 580 पाउच देशी शराब टेट्रा पैक प्रत्येक 200 एमएल 116 ली0 व 88 पाउच टेट्रा पैक अग्रेजी शराब 8 पीएम प्रत्येक 180 एमएल कुल 15.84 ली0 कुल 131.84 ली0 बरामद किया गया।

आज दिनांक 16.06.2024 को उ0नि0 रावेन्द्र सिंह मय हमराह क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर लीलापुर रेलवे क्रासिंग से करीब 100 मीटर पूरब दिशा में सर्विस लेन पर खड़ी होकर आटो का इन्तजार कर रही है उनके पास कुछ संदिग्ध वस्तु प्रतीत हो रही था इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बताए हुए स्थान पर पहुच कर महिला कर्मचारीगण द्वारा तीनो महिलाओ की जामा की गई एवं बैग खुलवाकर चेक किया गया तो चार बैग में देशी शराब ब्लू लाईम देशी शराब मसाला व एक बैग में अंग्रेजी शराब 8PM टेट्रा पैक भारी मात्रा में बरामद हुआ 

गिरफ्तार अभियुक्तागण की पहचान व बरामदगी : -

1. अनीता देवी पत्नी बाबूलाल चौधरी निवासी ग्राम बारा पत्तल डेहरी आन सोन थाना डेहरी जनपद रोहतास बिहार उम्र करीब 27 वर्ष के दो बैग से देशी शराब ब्लू लाईम देशी शराब मसाला क्रमशः बैग से 166 पाउच व दूसरे बैग में 176 पाउच बरामद हुई ।

2. पवित्री देवी पत्नी बिरेन्द्र कुमार चौधरी निवासी ग्राम बसावन पथ वार्ड नं0 10 डालमियानगर डेहरी थाना डेहरी जनपद रोहतास बिहार उम्र करीब 35 वर्ष के एक बैग में अंग्रेजी शराब 8PM टेट्रा के कुल 88 पाउच बरामद हुई ।
3. संगीता देवी पत्नी दिलीप पासवान नि० वार्ड नं0 19 मणिनगर थाना डेहरी जनपद रोहतास बिहार उम्र करीब 32 वर्ष के दो बैग से क्रमशः पहले बैग में 100 पाउच व दूसरे बैग में 160 पाउच की देशी शराब ब्लू लाईम देशी शराब मसाला बरामद हुई ।

पूछताछ:- 

  अंग्रेजी व देशी शराब रखने के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि बिहार में शराब बन्दी है हम लोग उत्तर प्रदेश की सीमा में ट्रेन से आते है व मुगलसराय से शराब खरीदकर उसे बैग में पैक कर टैम्पो बदल कर बिहार ले जाते है अपने घर से बेचने का काम करते है इसके बदले में हम लोगो को अच्छा मुनाफा होता है मुनाफे के पैसो का हम लोग अपने खान खर्चे में उपभोग करते है।

पंजीकृत अभियोग:-
मु0अ0सं0 138/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम

बरामदगी का विवरण :-
पांच झोले में 580 पाउच देशी शराब टेट्रा पैक प्रत्येक 200 एमएल 116 ली0 व 88 पाउच टेट्रा पैक अग्रेजी शराब 8 पीएम प्रत्येक 180 एमएल कुल 15.84 ली0 कुल 131.84 ली0।

गिरफ्तारी टीम में :-
1. उ0नि0 श्री रावेन्द्र सिह
    2. हे0 का० सुनील सिह
3. म०हो० मन्जू
4. म०हो० सीतारानी शामिल रहे 


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें